एंजल ब्रोकिंग भारत में सबसे बड़े स्टॉकब्रोकर्स में से एक हैं जो ट्रेडर्स को इक्विटी में, फ्यूचर एंड ऑप्शंस में, करेंसी पेयर और कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेडिंग करने में सक्षम बनाता है। यदि आपने एंजल ब्रोकिंग में डीमैट अकाउंट खोलते समय कमोडिटी सेगमेंट को सक्रिय नहीं किया है तो इस पोस्ट में आपको दिखाऊंगा की कैसे ऑनलाइन एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी ट्रेडिंग सेगमेंट को सक्रिय किया जाता है।
एसईबीआई (SEBI) के दिशा निर्देशों के अनुसार, एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपको अपना आय प्रमाण प्रदान करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए, आप कमोडिटी ट्रेनिंग में 40 गुना तक लाभ उठा सकते हैं।
एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी सेगमेंट को सक्रिय करने के लिए आय प्रमाण प्रदान करना अनिवार्य है।
एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी सेगमेंट को सक्रिय करने के लिए दस्तावेज आप निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक आय प्रमाण के तौर पर अपलोड कर सकते हैं:
- पिछले 6 महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न स्वीकृति
- डीमैट अकाउंट होल्डिंग स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप उसके जैसा कोई और दस्तावेज जो आपकी आय को दर्शाता हो
- म्यूच्यूअल फंड स्टेटमेंट
- बैंक फिक्स डिपाजिट की रसीद
- Form 16
कौन से सेगमेंट सक्रिय किए जा सकते हैं?
आप मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) तथा नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) के बीच में से एक को चुनने में योग्य हो जाएंगे।
इसके अलावा आपके पास एक और विकल्प भी है कि आप दोनों एक्सचेंज की कमोडिटी ट्रेडिंग को सक्रिय कर सकते हैं।
फ्यूचर एंड ऑप्शंस और करेंसी सेगमेंट्स के लिए आप क्रमशः NSE-FO और NSE-FX को चुन सकते हैं।
NSE-FX को सक्रिय करके आप स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध लीगल करेंसी पेयर्स में ट्रेड करने में सक्षम हो पाएंगे। यदि आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग पसंद है तो आप इन लीगल पेयर्स में ट्रेड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए भारत में सभी फॉरेक्स करंसी पेयर्स कानूनी नहीं है।
एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी ट्रेडिंग सेगमेंट को सक्रिय करने के कदम
सेगमेंट को सक्रिय करने के बाद आप गोल्ड, क्रूड ऑयल, सिल्वर और उसके सामान अन्य कमोडिटीज में ट्रेडिंग करने में आप पूर्ण रूप से सक्षम हो जाएंगे। अधिकतर पेशेवर ट्रेडर्स केवल कमोडिटीज में ही ट्रेड करते हैं।
यदि आप एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी सेगमेंट में ट्रेड करना चाहते हैं तो वीडियो में दिए गए कदमों का पालन कीजिए।
एंजल ब्रोकिंग अकाउंट को खोलने के लिए स्पेशल लिंक पर क्लिक कीजिए और 1 साल के लिए फ्री डिमैट अकाउंट तथा 30 दिन का जीरो ब्रोकरेज प्राप्त कीजिए।
यहां दिए गए कदमों द्वारा आप एंजल ब्रोकिंग में अपनी कमोडिटी ट्रेडिंग सक्रिय कर सकते हैं:

- एंजल ब्रोकिंग ऐप में लॉगिन करें।
- सर्च आइकन को टच कीजिए और Gold टाइप कीजिए। उसके बाद पहले रिजल्ट पर टैप कीजिए।
- Buy पर टैप कीजिए।
- अब आप एक अधिसूचना देखेंगे जिसमें संबंधित एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी सेगमेंट को सक्रिय करने के लिए निवेदन किया गया है। Activate पर टैप कीजिए।
- उस सेगमेंट को चुनिए जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी सेगमेंट चुन लिए जाएंगे, परंतु आप एक या एक से अधिक सेगमेंट को हटाने के लिए उन्हें डिसेलेक्ट भी कर सकते हैं। मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप सभी सेगमेंट्स को इनेबल ही रखें।
- ऑप्शंस को चुनने के बाद, “By proceeding you are agreeing to terms and conditions” से अगले चेक बॉक्स पर क्लिप करके नियम व शर्तों को स्वीकार कीजिए।
- एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी और फॉरेक्स ट्रेडिंग को सक्रिय करने के लिए Proceed पर टैप करें।
- उसके बाद,आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया ऑप्शन ‘Document Type’ दिखाई देगा, ऑप्शन लिस्ट पर टैप कीजिए और उस डॉक्यूमेंट को चुनिए जिसे आप अपने आए प्रमाण के रूप में अपलोड करना चाहते हैं।
- अपने कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट के आवेदन के लिए Proceed को टच करें।
- वन टाइम पासवर्ड दर्ज करें तथा Authorize बटन को दबाएं।
- बस इतना ही। आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।
अब एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी सेगमेंट सक्रिय होने तक प्रतीक्षा करें। इसके बाद आप कॉमेडी तथा फॉरेक्स करंसी पीयर्स में ट्रेड कर पाएंगे (यदि आपने इसका चुनाव किया होगा)।
कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है?
अगर आप सोना, चांदी, कच्चा तेल, कुदरती गैस तथा उसके समान कई और कमोडिटीज, जिनमें आप ट्रेड करना चाहते हैं इनके लिए आपके पास अलग से कमोडिटी ट्रेडिंग कथा डीमैट अकाउंट होना चाहिए जिसके द्वारा आप अपनी खरीदी गई कमोडिटी खरीद, बेच या होल्ड कर सकते हैं।
भारत में कमोडिटी ट्रेडिंग का क्या समय है?
कमोडिटी मार्केट में आप सुबह 10:00 बजे से रात 11:30 बजे तक ट्रेडिंग कर सकते हैं।
You must log in to post a comment.