एंजल ब्रोकिंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपका अगला कदम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करना है, जिसके द्वारा आप स्टॉक मार्केट में अपना सफर आरंभ कर सके। आज में विस्तार से बताऊंगा की एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें। आप यूपीआई, एनईएफटी, गूगल पे का उपयोग करके पैसे ऐड कर सकते हैं।
एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट ऐप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे तथा अन्य समान ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैं उन सभी तरीकों की जानकारी दूंगा जो एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए उपलब्ध है और आप उन उपलब्ध तरीकों में से किसी एक के द्वारा एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा कर सकते हैं।
इसकी शुरुआत करने से पहले मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर यह सुझाव दूंगा कि आप एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई पेमेंट के तरीके का चुनाव करें क्योंकि इसमें किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन चार्जेस नहीं होते हैं।
एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें
एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में पैसे कैसे जमा किए जाते है यह जानने के लिए इस वीडियो को देखिए। मैंने उन सभी उपलब्ध तरीकों के बारे में समझाया है जिनके द्वारा हम ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं।
यदि आप लिखित निर्देशों का पालन करना चाहते हैं तो पढ़ना जारी रखिए।
पढ़े: एंजल ब्रोकिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें
एंजल ब्रोकिंग यूपीआई का उपयोग करके पैसे जमा करना
एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में यूपीआई के चुनाव द्वारा पैसे जमा करने के लिए अगले कदमों का पालन कीजिए।

- अपने एंजल ब्रोकिंग ऐप के डैशबोर्ड पर जाइए और नीचे दिए गए नेवीगेशन मैन्यू के Funds आइकन पर टच कीजिए।
- Add Funds को टच कीजिए।
- वह पैसे भरिए जो आप अपने अकाउंट में जमा करना चाहते हैं।
- एंजल ब्रोकिंग में यूपीआई का उपयोग करके पैसे जमा करने के लिए UPI ऑप्शन को चुनिए और Proceed पर टैप कीजिए।
- दिए गए यूपीआई फील्ड में अपना यूपीआई आईडी भरिए या सुझाए गए यूपीआई ऐप्स में से एक को चुनिए। यदि आप किसी यूपीआई ऐप को चुनते हैं तो आप पेमेंट अप्रूव करने के लिए सीधा अपने ऐप पर पहुंच जाएंगे। यूपीआई एड्रेस भरने के बाद Proceed बटन दबाइए।
- अब एंजल ब्रोकिंग ऐप को मिनिमाइज कीजिए और अपना यूपीआई ऐप ओपन कीजिए तथा Approve Payment सेक्शन पर जाइए। यहां आपको एंजल ब्रोकिंग की ओर से एक पेमेंट रिक्वेस्ट दिखाई देगी।
- पेमेंट विवरण और पैसे की जांच कीजिए जो आप अपने अकाउंट में जमा कर रहे हैं तथा अपना यूपीआई पिन भरकर इसे Approve करें।
- अपने ट्रेडिंग ऐप पर वापस जाइए और पेमेंट कंफर्मेशन के लिए प्रतीक्षा कीजिए। जब तक आपको पेमेंट सक्सेसफुल पेज नजर नहीं आता तब तक ऐप को बंद ना करें और ना ही पेज को रिफ्रेश कीजिए।
पढ़े: एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे सक्रिय करें
एंजल ब्रोकिंग में नेट बैंकिंग का उपयोग करके पैसे जमा करना
एंजल ब्रोकिंग में नेट बैंकिंग के उपयोग द्वारा पैसे जमा करने के लिए अगले कदमों का पालन कीजिए:
- अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन कीजिए और Add Funds आइकन को प्रेस कीजिए।
- वह पैसे भरिए जो आप अकाउंट में जमा करना चाहते हैं और नेट बैंकिंग का चुनाव कीजिए उसके बाद Proceed दबाइए।
- आप अपने बैंक की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने नेट बैंकिंग की जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा।
- अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद पेमेंट को अप्रूव करें।
- पेमेंट कंफर्म हो जाने तक ना तो बैक बटन प्रेस करें और ना ही अपना एंजल ब्रोकिंग ऐप बंद करें।
इन तरीकों द्वारा आप एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा कर सकते हैं। मैं आपको दोबारा यही सुझाव देना चाहूंगा कि पैसे जमा करने के लिए एंजल ब्रोकिंग यूपीआई का उपयोग करें। क्योंकि ऐसा करने से आप ट्रांजैक्शन चार्जेस से बच सकते हैं।
“एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें: यूपीआई, एनईएफटी, गूगल पे से” को एक उत्तर
मेरे डीमेट खाता से अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने है माननीय बताऐ
You must log in to post a comment.