• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiTrek

हम बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और निवेश (Wealth Creation) में आपका मार्गदर्शन करते हुए आपकी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करने का प्रयास करते हैं।

  • बीमा
  • बैंकिंग
  • ब्लॉग
HindiTrek ⊳ निवेश ⊳ एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें: यूपीआई, एनईएफटी, गूगल पे से

एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें: यूपीआई, एनईएफटी, गूगल पे से

Last Updated: 06/02/2021 · By: सुनील कुमार

एंजल ब्रोकिंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपका अगला कदम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करना है, जिसके द्वारा आप स्टॉक मार्केट में अपना सफर आरंभ कर सके। आज में विस्तार से बताऊंगा की एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में पैसे कैसे जमा करें। आप यूपीआई, एनईएफटी, गूगल पे का उपयोग करके पैसे ऐड कर सकते हैं।

एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट ऐप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे तथा अन्य समान ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैं उन सभी तरीकों की जानकारी दूंगा जो एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए उपलब्ध है और आप उन उपलब्ध तरीकों में से किसी एक के द्वारा एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा कर सकते हैं।

इसकी शुरुआत करने से पहले मैं आपको व्यक्तिगत तौर पर यह सुझाव दूंगा कि आप एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई पेमेंट के तरीके का चुनाव करें क्योंकि इसमें किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन चार्जेस नहीं होते हैं।

एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें

एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में पैसे कैसे जमा किए जाते है यह जानने के लिए इस वीडियो को देखिए। मैंने उन सभी उपलब्ध तरीकों के बारे में समझाया है जिनके द्वारा हम ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं।

यदि आप लिखित निर्देशों का पालन करना चाहते हैं तो पढ़ना जारी रखिए।

पढ़े: एंजल ब्रोकिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें

एंजल ब्रोकिंग यूपीआई का उपयोग करके पैसे जमा करना

एंजल ब्रोकिंग अकाउंट में यूपीआई के चुनाव द्वारा पैसे जमा करने के लिए अगले कदमों का पालन कीजिए।

एंजल ब्रोकिंग में पैसे कैसे जमा करें
  • अपने एंजल ब्रोकिंग ऐप के डैशबोर्ड पर जाइए और नीचे दिए गए नेवीगेशन मैन्यू के Funds आइकन पर टच कीजिए।
  • Add Funds को टच कीजिए।
  • वह पैसे भरिए जो आप अपने अकाउंट में जमा करना चाहते हैं।
  • एंजल ब्रोकिंग में यूपीआई का उपयोग करके पैसे जमा करने के लिए UPI ऑप्शन को चुनिए और Proceed पर टैप कीजिए।
  • दिए गए यूपीआई फील्ड में अपना यूपीआई आईडी भरिए या सुझाए गए यूपीआई ऐप्स में से एक को चुनिए। यदि आप किसी यूपीआई ऐप को चुनते हैं तो आप पेमेंट अप्रूव करने के लिए सीधा अपने ऐप पर पहुंच जाएंगे। यूपीआई एड्रेस भरने के बाद Proceed बटन दबाइए।
  • अब एंजल ब्रोकिंग ऐप को मिनिमाइज कीजिए और अपना यूपीआई ऐप ओपन कीजिए तथा Approve Payment सेक्शन पर जाइए। यहां आपको एंजल ब्रोकिंग की ओर से एक पेमेंट रिक्वेस्ट दिखाई देगी।
  • पेमेंट विवरण और पैसे की जांच कीजिए जो आप अपने अकाउंट में जमा कर रहे हैं तथा अपना यूपीआई पिन भरकर इसे Approve करें।
  • अपने ट्रेडिंग ऐप पर वापस जाइए और पेमेंट कंफर्मेशन के लिए प्रतीक्षा कीजिए। जब तक आपको पेमेंट सक्सेसफुल पेज नजर नहीं आता तब तक ऐप को बंद ना करें और ना ही पेज को रिफ्रेश कीजिए।

पढ़े: एंजल ब्रोकिंग कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे सक्रिय करें

एंजल ब्रोकिंग में नेट बैंकिंग का उपयोग करके पैसे जमा करना

एंजल ब्रोकिंग में नेट बैंकिंग के उपयोग द्वारा पैसे जमा करने के लिए अगले कदमों का पालन कीजिए:

  • अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन कीजिए और Add Funds आइकन को प्रेस कीजिए।
  • वह पैसे भरिए जो आप अकाउंट में जमा करना चाहते हैं और नेट बैंकिंग का चुनाव कीजिए उसके बाद Proceed दबाइए।
  • आप अपने बैंक की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने नेट बैंकिंग की जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा।
  • अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद पेमेंट को अप्रूव करें।
  • पेमेंट कंफर्म हो जाने तक ना तो बैक बटन प्रेस करें और ना ही अपना एंजल ब्रोकिंग ऐप बंद करें।

इन तरीकों द्वारा आप एंजल ब्रोकिंग में पैसे जमा कर सकते हैं। मैं आपको दोबारा यही सुझाव देना चाहूंगा कि पैसे जमा करने के लिए एंजल ब्रोकिंग यूपीआई का उपयोग करें। क्योंकि ऐसा करने से आप ट्रांजैक्शन चार्जेस से बच सकते हैं।

क्या आप कृपया इस पोस्ट को शेयर करने पर विचार करेंगे? आपकी सहायता से हम ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है!

  • Tweet
  • WhatsApp

Category: निवेश

ब्लॉक की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करें

इस ब्लॉग की सदस्यता के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त करें।

Join 82 other subscribers

Reader Interactions

Comments

  1. Sangeeta Vai says

    07/02/2021 at 1:23 अपराह्न

    मेरे डीमेट खाता से अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने है माननीय बताऐ

कोई सवाल हो तो यहां पूछे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

हाल के पोस्ट

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
  • कैसे एचडीएफसी म्यूच्यूअल फंड बेचे: HDFC Mutual Fund Redemption
  • Upstox रिव्यू: अपस्टॉक्स के साथ मेरा पिछले 3 महीनों का व्यक्तिगत अनुभव
  • जीरोधा में पैसे जमा करें: यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम
  • कैसे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करें

© 2021 · About · Privacy · Disclaimer · Contact

कृपया वेबसाइट पर दिए गए थर्ड पार्टी लिंक और नंबरों की पुष्टि संबंधित संस्था से करने के बाद ही इनको उपयोग करें।