एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए, आपके खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सेवा एक्टिवेट होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक HDFC नेट बैंकिंग सेवा अपने बैंक अकाउंट नंबर पर शुरू नहीं की है तो आप इसे ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हो।

हमारे पिछले पोस्ट में हमने आपको बताया था की कैसे HDFC नेट बैंकिंग सेवा को घर से ही शुरू करते हैं। आप यहां पर क्लिक करके आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हो।

अगर आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा उपयोग करते हो तो आगे के पोस्ट को पढ़ें यह जानने के लिए कि कैसे एचडीएफसी बैंक खाते के विवरण को डाउनलोड करें।

कैसे ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें – How to download HDFC bank statement in PDF format

ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट
  • सबसे पहले अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लोगिन कर ले।
  • HDFC इंटरनेट बैंकिंग सेवा में लोगिन करने के बाद, साइड में आपको ‘Enquire’ टैब देख रही होगी उस पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Download Historical Statement’ पर क्लिक कर दें।
  • अभी स्क्रीन पर आपको एक एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड फॉर्म दिखेगा। उसमें दिए गए सारे ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले। सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें। उसके बाद ‘Specific Period’ के आगे जो बटन है उसको सलेक्ट कर दें।
  • बाद में ‘From’ फील्ड में शुरू की तारीख लिखे, जिस तारीख से आप अकाउंट स्टेटमेंट चाहते हो वह तारीख दर्ज करें। इसी तरह ‘To’ के आगे जिस तारीख तक की एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट आप चाहते हो वह तारीख दर्ज करें। ध्यान दें: आप पिछले 5 साल तक की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।
  • अभी Download बटन पर क्लिक कर दें।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके कंप्यूटर पर आपकी एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (HDFC Bank Statement Download) हो जाएगी।

हर महीने HDFC ईमेल अकाउंट स्टेटमेंट कैसे पाएं – How to get HDFC email account statement

  • हर महीने HDFC बैंक ईमेल अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए, आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा में लोगिन कर ले। यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध है इसलिए आपको इसको एक्टिवेट करना चाहिए।
  • अपने खाते में लोगिन करने के बाद, साइड में दिख रही ‘Requests’ टैब पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपको ‘Email Account Statement’ पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको स्टेटमेंट फ्रीक्वेंसी जैसे कि Daily, Weekly, or Monthly सेलेक्ट करनी होगी।
  • फ्रीक्वेंसी (frequency) सलेक्ट करने के बाद, ‘Email Statement’ ऑप्शन को शुरू कर दे।

“एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें” के लिए प्रतिक्रिया 2