एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड

आज मैं आपको दिखाने जा रहा हूं कि कैसे एचडीएफसी MFOnline ऐप का प्रयोग करके हम एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट को देखना चाहते हैं तो इन निर्देशों का पालन कीजिए।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड निवेशक अपनी स्टेटमेंट की जानकारी के लिए एचडीएफसी सिक्योरिटी म्यूचल फंड ऐप अथवा वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं। यह दोनों सेवाएं निशुल्क उपलब्ध है।

आप एसआईपी कर रहे हैं अथवा आपने लम-सम अमाउंट इन्वेस्ट किया है आप एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें।

कैसे एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड करें?

एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड करना सीखने के लिए इस वीडियो को ध्यान से देखें।

  • सबसे पहले एचडीएफसी म्युचुअल फंड ऐप को इंस्टॉल करें और रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
  • एक बार रजिस्टर होने के उपरांत ऐप में लॉगिन करें तथा स्टेटमेंट्स पर क्लिक करें। अब आप कई तरह की स्टेटमेंट ऑप्शन देखेंगे उदाहरण के तौर पर अकाउंट स्टेटमेंट, एग्जिट लोड स्टेटमेंट और भी तरह की। एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट पर क्लिक कीजिए।
  • अब उस फोलियो नंबर और स्कीम को चुनिए जिस की अकाउंट स्टेटमेंट आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • स्टेटमेंट ऑप्शन के नीचे अपना म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट पीरियड सिलेक्ट कीजिए। यदि आप संपूर्ण स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो Full Statement को सिलेक्ट कीजिए।
  • अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए Send बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने म्यूच्यूअल फंड फोलियो के साथ रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर लॉगिन कीजिए और वहां आपको आपकी एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट का ईमेल आया होगा।

ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके आप एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इसी ऐप का प्रयोग करके आप एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम से दूसरी स्कीम में स्विच कर सकते हैं, एसआईपी स्टॉप कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

यदि आपके म्यूच्यूअल फंड अकाउंट में आपकी ईमेल आईडी अपडेटेड नहीं है तो आप इन निर्देशों का पालन करके अपनी ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं:

  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ऐप होमपेज से, Profile अनुभाग पर जाएं।
  • Edit Account Details पर टैप करें।
  • अपना ईमेल अपडेट करें।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर जाकर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

एचडीएफसी सिक्योरिटी वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड भरकर लॉगइन कीजिए। नोट : रजिस्टर करने के लिए ऊपर ध्यान से पढ़ें। यदि आप पहले ही रजिस्टर्ड हैं तो आपको एचडीएफसी म्युचुअल फंड ऐप का प्रयोग करके नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। केवल इन लॉगइन क्रैडेंशियल्स का प्रयोग करके आप वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं।

एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट डाउनलोड
  • आप अपना माउस कर्सर बाय कोने पर डैशबोर्ड आइकन पर लेकर जाएं तथा स्टेटमेंट पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले Account Statement पर क्लिक करें उसके बाद फोलियो नंबर तथा उसके बाद स्कीम पर।
  • स्टेटमेंट ऑप्शन में Full Statement सिलेक्ट करें।
  • एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करने के लिए Download बटन प्रेस करें।
  • बटन प्रेस करने के उपरांत एक स्टेटमेंट फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगी।

एसएमएस के द्वारा एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट

निवेशक एचडीएफसी म्यूच्यूअल फंड स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एसएमएस द्वारा भी निवेदन कर सकते हैं। इस उद्देश्य के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित एसएमएस भेज सकते हैं:

CAMS H SOA <Folio Number without check digit> <password> to 56767

e.g. CAMS H SOA 123456 abc832

एसएमएस भेजने के उपरांत आपकी अकाउंट स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर पहुंच जाएगी।

फोन नंबर के द्वारा म्युचुअल फंड स्टेटमेंट

निवेशक एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट नंबर पर कॉल करके भी प्राप्त सकते हैं:

180030106767

180030106767 अथवा 18004197676 पर कॉल करके तथा आईवीआर ऑप्शंस का पालन करके आप म्यूच्यूअल फंड स्टेटमेंट के लिए निवेदन कर सकते हैं।

8506936767 पर मिस कॉल देकर आप अपना एचडीएफसी म्यूचुअल फंड बैलेंस चेक कर सकते हैं।

निवेशक सेवा केंद्र से संपर्क

अपने ग्राहकों को बिना परेशानी के सेवाएं प्रदान करने के लिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज कि देश भर में अनेक अनेक शाखाएं हैं। म्युचुअल फंड अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निवेशक अपनी निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

मैं एचडीएफसी म्यूच्यूअल फंड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप अपने ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड अकाउंट में लॉगइन करके अथवा एचडीएफसी म्युचुअल फंड ऐप का उपयोग करके अपनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एसएमएस द्वारा भी निवेदन किया जा सकता है।