• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiTrek

हम बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और निवेश (Wealth Creation) में आपका मार्गदर्शन करते हुए आपकी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करने का प्रयास करते हैं।

  • बीमा
  • बैंकिंग
  • ब्लॉग
HindiTrek ⊳ बैंकिंग ⊳ एसबीआई यूजर आईडी: SBI नेट बैंकिंग यूजर ID कैसे जाने

एसबीआई यूजर आईडी: SBI नेट बैंकिंग यूजर ID कैसे जाने

Last Updated: 28/09/2021 · By: सुनील कुमार

हमारे पिछले पोस्टस में हमने आपको बताया था कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लॉगिन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड को रिसेट करते हैं। अगर आप अपनी एसबीआई यूजर आईडी भूल गए हो तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे नेट बैंकिंग यूजर ID को ढूंढते हैं।

आप भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी एसबीआई यूज़र आईडी को ढूंढ सकते हो। यहां पर मैं आपको बता दूं कि अगर अभी तक आपने भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा अपने अकाउंट नंबर पर शुरू नहीं की है तो आपको पहले अपने अकाउंट नंबर पर SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा।

अगर आप SBI नेट बैंकिंग यूजर हो तो आगे के पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हो कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग प्रयोक्ता आईडी को ढूंढते हैं।

अपनी SBI user ID को ढूंढने के लिए, आपके पास आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल रजिस्टर करा सकते हो और वहीं से अपना SBI username भी पता कर सकते हो।

महत्वपूर्ण पोस्ट आपको पढ़ने चाहिए:
  • Zerodha ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें?
  • एंजेल ब्रोकिंग डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
  • शेयर बाजार में कैसे निवेश करें?
  • जीवन बीमा एजेंट कैसे बने – LIC Agent कैसे बनें

अगर आपके पास ऊपर दी गई चीजें उपलब्ध है तो आप आगे के पोस्ट को पढ़े।

एसबीआई यूजर आईडी कैसे जाने

एसबीआई यूजर आईडी
  • एसबीआई नेट बैंकिंग Username ढूंढने के लिए, सबसे पहले SBI ऑनलाइन नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं, जैसे आप पहले जाते थे अपनी SBI इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉगइन करने के लिए जाते थे।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर ‘Forgot Username’ नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • अभी अगली स्क्रीन पर आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा। सबसे पहले SBI CIF नंबर भरें (यह नंबर आपके बैंक पासबुक पर और आपकी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पर लिखा हुआ होता है)।
  • CIF नंबर भरने के बाद, आपको अपने देश को सेलेक्ट करना है। बाद में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो नंबर बैंक के साथ लिंक किया हुआ है।
  • अंत में आपको जो स्क्रीन पर नंबर दिख रहे हैं वही नंबर आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज कर देने हैं और आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अभी अगले पेज पर आपको OTP नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा, आपको वही मैसेज दिए गए बॉक्स में भरकर Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी अगले पेज पर आपको आपका एसबीआई यूजर आईडी (SBI User ID) दिख जाएगा।
  • अभी आप अपनी नेट बैंकिंग सेवा में लॉगिन कर सकते हो।

इसी तरह अगर आप अपना SBI नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भी भूल गए हो तो आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हो कि कैसे अपनी SBI नेट बैंकिंग यूजर आईडी को ढूंढते हैं।

क्या आप कृपया इस पोस्ट को शेयर करने पर विचार करेंगे? आपकी सहायता से हम ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है!

  • Tweet
  • WhatsApp

Category: बैंकिंग Tags: भारतीय स्टेट बैंक

ब्लॉक की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करें

इस ब्लॉग की सदस्यता के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त करें।

Join 17 other subscribers

Reader Interactions

Comments

  1. Kalam Azad says

    10/11/2021 at 8:37 पूर्वाह्न

    Hii

  2. Ajeet singh says

    04/02/2022 at 10:03 पूर्वाह्न

    सर मैं अपना यूजरनेम और पासवर्ड भूल गया हूं मैंने एसबीआई की वेबसाइट पर भी पासवर्ड रिसेट किया था वहां एक ऑप्शन आ रहा है your season expire

कोई सवाल हो तो यहां पूछे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

हाल के पोस्ट

  • म्यूचुअल फंड के नुकसान: म्यूचुअल फंड सही है या गलत?
  • डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें?
  • शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
  • गोल्ड ईटीएफ क्या है? गोल्ड ईटीएफ कैसे खरीदे?
  • डिजिटल गोल्ड एवं फिजिकल गोल्ड एवं सॉवरेन गोल्ड में अंतर

© 2022 · About · Privacy · Disclaimer · Contact

कृपया वेबसाइट पर दिए गए थर्ड पार्टी लिंक और नंबरों की पुष्टि संबंधित संस्था से करने के बाद ही इनको उपयोग करें।