हमारे पिछले पोस्टस में हमने आपको बताया था कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लॉगिन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड को रिसेट करते हैं। अगर आप अपनी एसबीआई यूजर आईडी भूल गए हो तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे नेट बैंकिंग यूजर ID को ढूंढते हैं।
आप भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी एसबीआई यूज़र आईडी को ढूंढ सकते हो। यहां पर मैं आपको बता दूं कि अगर अभी तक आपने भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा अपने अकाउंट नंबर पर शुरू नहीं की है तो आपको पहले अपने अकाउंट नंबर पर SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा।
अगर आप SBI नेट बैंकिंग यूजर हो तो आगे के पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हो कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग प्रयोक्ता आईडी को ढूंढते हैं।
अपनी SBI user ID को ढूंढने के लिए, आपके पास आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल रजिस्टर करा सकते हो और वहीं से अपना SBI username भी पता कर सकते हो।
अगर आपके पास ऊपर दी गई चीजें उपलब्ध है तो आप आगे के पोस्ट को पढ़े।
एसबीआई यूजर आईडी कैसे जाने

- एसबीआई नेट बैंकिंग Username ढूंढने के लिए, सबसे पहले SBI ऑनलाइन नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं, जैसे आप पहले जाते थे अपनी SBI इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉगइन करने के लिए जाते थे।
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर ‘Forgot Username’ नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
- अभी अगली स्क्रीन पर आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा। सबसे पहले SBI CIF नंबर भरें (यह नंबर आपके बैंक पासबुक पर और आपकी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पर लिखा हुआ होता है)।
- CIF नंबर भरने के बाद, आपको अपने देश को सेलेक्ट करना है। बाद में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो नंबर बैंक के साथ लिंक किया हुआ है।
- अंत में आपको जो स्क्रीन पर नंबर दिख रहे हैं वही नंबर आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज कर देने हैं और आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- अभी अगले पेज पर आपको OTP नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा, आपको वही मैसेज दिए गए बॉक्स में भरकर Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
- अभी अगले पेज पर आपको आपका एसबीआई यूजर आईडी (SBI User ID) दिख जाएगा।
- अभी आप अपनी नेट बैंकिंग सेवा में लॉगिन कर सकते हो।
इसी तरह अगर आप अपना SBI नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भी भूल गए हो तो आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हो कि कैसे अपनी SBI नेट बैंकिंग यूजर आईडी को ढूंढते हैं।
“एसबीआई यूजर आईडी: SBI नेट बैंकिंग यूजर ID कैसे जाने” के लिए प्रतिक्रिया 3
Hii
सर मैं अपना यूजरनेम और पासवर्ड भूल गया हूं मैंने एसबीआई की वेबसाइट पर भी पासवर्ड रिसेट किया था वहां एक ऑप्शन आ रहा है your season expire
User id
You must log in to post a comment.