पहला नाम आता है किंशुक वैद्य का जिन्होंने 2002 में शाकालाका बूम बूम सीरियल में संजू का किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल की।दूसरा नाम आता है सिद्धार्थ निगम का इन्होंने छोटी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में बना ली थी।तीसरा नाम है देव जोशी जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2012 में बालवीर के किरदार से शुरू की लोगों के लिए यह है बालवीर के नाम से ही पॉपुलर है।
You must log in to post a comment.