अभिनेत्री रीना कपूर का जन्म 17 मार्च को दिल्ली में हुआ था इनकी शिक्षा और पालन-पोषण दिल्ली से ही पूरा हुआ।
अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आने वाले धार्मिक सीरियल गंगा मैया से किया था जिसमें इन्होंने मां गंगा का किरदार निभाया था।
इसके बाद रीना कपूर ने और भी धार्मिक धारावाहिक जैसे 2000 में विष्णु पुराण में इन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था।
उसके बाद रीना कपूर को लोगों ने 2005 में आए धारावाहिक वो रहने वाली महलों मैं रानी का किरदार निभाकर लोगों के के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
रीना कपूर ने इंडस्ट्री को छोड़कर 2005 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करण नजर से शादी की।
रीना कपूर ने अभी सीरियल ‘धीरे धीरे से’ मैं भावना शास्त्री का किरदार निभा रहे हैं इतने भी लोग इनको काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया के ऊपर भी काफी एक्टिव रहते हैं रीना कपूर आए दिन अपनी फोटोज वीडियोस फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
You must log in to post a comment.