एक बार जीरोधा अकाउंट ओपन हो जाने पर और उसकी सफलतापूर्वक जांच हो जाने पर आपका अगला कदम अपने जीरोधा ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करना होता है। आज मैं आपको दिखाऊंगा कि कैसे यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से जीरोधा में पैसे जमा किए जाते हैं।
इस समय जीरोधा में पैसे जमा करने के लिए दो तरीके उपलब्ध है: यूपीआई और नेट बैंकिंग। यदि आप जीरोधा अकाउंट में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से पैसे जमा करते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन फीस का भुगतान नहीं करना होता है। यदि ग्राहक नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे जमा करता है तो उसे ट्रांजैक्शन फीस का भुगतान करना होता है।
इसलिए मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि जीरोधा में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई का चुनाव करें। यह शीघ्र और ट्रांजैक्शन चार्जेस मुक्त माध्यम है।
जीरोधा में पैसे जमा करने के लिए मैं आपको दोनों ही तरीके विस्तार से समझाऊंगा और अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए आप इन दोनों माध्यमों में से अपने पसंदीदा माध्यम को बिना किसी बाधा के चुन सकते हैं।
जीरोधा यूपीआई के माध्यम से पैसे जमा करना – Zerodha Add Funds using UPI
जीरोधा अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिए। इस वीडियो में जीरोधा में पैसे जमा करने के दोनों ही माध्यमों को समझाया गया है।
जैसे कि पहले भी चर्चा हो चुकी है जीरोधा अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई बहुत ही सरल और अति शीघ्र माध्यम है। और उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसके लिए ट्रांजैक्शन चार्जेस का भुगतान नहीं करना होता है।
- अपने जीरोधा ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन कीजिए और नेवीगेशन मेनू में से Funds पर क्लिक कीजिए।
- Add Funds पर क्लिक कीजिए।
- आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पोप-अप Zerodha Add Funds विंडो ओपन हो जाएगी। Amount कॉलम में वह पैसे भरिए जो आप अपने अकाउंट में जमा करना चाहते हैं। अगले दो ऑप्शन को डिफॉल्ट सेटिंग में ही रहने दीजिए (यदि आपकी ट्रेडिंग अकाउंट में एक से अधिक अकाउंट है तो आप बैंक अकाउंट नंबर चेंज कर सकते हैं)।
- अब UPI से अगले रेडियो बटन को सिलेक्ट कीजिए और अपना वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस या यूपीआई आईडी भरिए।
- विवरण भर लेने तथा उसकी जांच कर लेने के बाद Continue पर क्लिक कीजिए।
- अगली विंडो को छुए बगैर अपनी यूपीआई ऐप को ओपन कीजिए।
- अपने यूपी ऐप के Mandate या Approve Payment सेक्शन में जाइए जहां आपको Zerodha Add Funds की रिक्वेस्ट दिखाई देगी।
- Request की जांच कीजिए और अपना यूपीआई पिन भरकर भुगतान को अधिकृत कीजिए।
- अब अपने जीरोधा पेमेंट पेज पर वापस आइए और अपने अधिकृत भुगतान की पुष्टि हो जाने तक प्रतीक्षा कीजिए।
एक बार भुगतान की जांच हो जाने पर पैसे आपके जीरोधा अकाउंट में जमा हो जाएगी।
मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे जमा करना
यदि आप मोबाइल ऐप के माध्यम से जीरोधा अकाउंट में पैसे जमा करना चाहते हैं तो इन कदमों का पालन कीजिए:
- जीरोधा मोबाइल ट्रेडिंग ऐप को ओपन कीजिए और नीचे दिए गए नेवीगेशन मैन्यू में से क्लाइंट आईडी आइकन को टच कीजिए।
- Funds को और फिर Add Funds को दबाइए।
- जितने पैसे आप जमा करना चाहते हैं उसे भरिए और अपने पसंदीदा भुगतान के माध्यम को चुनिए। यहां जीरोधा में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई के माध्यम को चुनने जा रहा हूं।
- यूपीआई के ऑप्शन को दबाने के बाद आपको अपने यूपीआई ऐप को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
- उस यूपीआई ऐप को चुनिए जिसके द्वारा आप अपनी Add Fund Request को पूर्ण करना चाहते हैं।
- अपना यूपीआई पिन भरिए और जीरोधा द्वारा की गई पेमेंट रिक्वेस्ट को मंजूरी दीजिए।
कैसे नेट बैंकिंग के माध्यम से जीरोधा में पैसे जमा करें?
यह देखने से पहले की कैसे जीरोधा में नेटवर्क के माध्यम से पैसे जमा की जाती है मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगा कि यदि आप आइएमपीएस, एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से पैसे जमा करते हैं आपको ₹9+ जीएसटी चार्जेस का भुगतान करना होता है।
इसलिए मेरा केवल यही सुझाव है की जीरोधा में पैसे जमा करने के लिए यूपीआई के माध्यम का ही उपयोग करें। फिर भी जीरोधा में नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे जमा करने के चरण नीचे दिखाने जा रहा हूं।
- जीरोधा अकाउंट में लॉगिन करने के बाद नेवीगेशन मैन्यू में से Funds पर क्लिक कीजिए।
- Add Funds पर क्लिक कीजिए।
- वह पैसे भरिए जो आपने जीरोधा अकाउंट में जमा करना चाहते है और अगले दो ऑप्शंस को वैसे ही रहने दें।
- Net Banking से अगले रेडियो बटन को सिलेक्ट कीजिए और Continue पर क्लिक कीजिए।
- अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड भरिए तथा भुगतान को मंजूरी दीजिए।
- अपना हाई सिक्योरिटी पासवर्ड भरकर भुगतान की जांच कीजिए।
इस प्रकार कुछ ही मिनटों में आपके जीरोधा अकाउंट में पैसे जमा हो जाएगी।
क्या मैं जीरोधा में किसी अन्य अकाउंट से पैसे जमा कर सकता हूं?
दिशा निर्देशों के अनुसार किसी अन्य अकाउंट से जीरोधा में पैसे जमा करना संभव नहीं है। इसलिए जीरोधा अकाउंट में उपलब्ध बैंक अकाउंट द्वारा पैसे जमा करना सुनिश्चित कीजिए। अन्यथा आपकी जीरोधा ऐड फंड्स रिक्वेस्ट अस्वीकृत हो जाएगी।
You must log in to post a comment.