IRDA पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की सूची 2024

 हमने दुनिया भर में बीमा बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इस क्षेत्र में भारत में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। भारत में तेजी से बढ़ रहा बीमा बाजार कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को लुभा रहा है। कई प्रसिद्ध कंपनियां इस समय का लाभ लेना चाहती हैं और इसीलिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा बीमा कंपनियों (सार्वजनिक और निजी क्षेत्र) की सूची दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। आज हम आईआरडीए पंजीकृत जीवन बीमा कंपनी सूची (Life insurance companies list) देखेंगे। इस लिस्ट में दी गई कंपनियां संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त है और इन को भारत में बीमा उत्पाद बेचने की अनुमति है।


भारत में सभी बीमा कंपनियां आईआरडीएआई के दिशानिर्देशों और नियमों के तहत चलती हैं। भारत में बीमा संबंधित उत्पादों को प्रदान करने के लिए एक कंपनी को आईआरडीएआई (IRDAI) से अनुमति लेनी पड़ती है। इसकी अनुमति के बिना कोई भी कंपनी भारत में बीमा पॉलिसी नहीं बेच सकती; इसलिए, यह देखना अनिवार्य हो जाता है कि किसी कंपनी के पास एजेंसी की मंजूरी है या नहीं? 

इस लेख में, हम आपको भारत की पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की सूची दिखा रहे हैं जिन्हें भारत में जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण मंजूरी प्राप्त है।

बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले बीमा कंपनी के पंजीकरण को देखना और बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर विचार करना बहुत आवश्यक होता है। इस तरह आप एक ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी खरीद पाओगे जो जरूरत के समय आपके या आपके परिवार के काम आएगी। 

बहुत बार देखा गया है कुछ लोग बिना जानकारी के कोई भी जीवन बीमा पालिसी खरीद लेते हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर वह उसका लाभ नहीं उठा पाते। अच्छी लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन कैसे करें यह जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं?

जैसे कि पहले बताया गया है की भारत में बहुत सारी नई बीमा कंपनियां आ रही है और ये कंपनियां हर तरह के ग्राहक के लिए अलग-अलग पॉलिसी ला रही है। आज एक व्यक्ति अपनी जरूरतों के अनुसार बीमा पॉलिसी पा सकता है क्योंकि जीवन बीमा कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से पॉलिसी ला रही है (पढ़ें: जीवन बीमा कितने तरह के होते हैं)। 

जब भी आप जीवन बीमा खरीदने जा रहे हो तो यह जानने की कोशिश करें कि आपके लिए कौन सा जीवन बीमा सही है ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।

जब भी आप जीवन बीमा खरीदें तो पूरी तरह अपने जीवन बीमा एजेंट पर निर्भर ना हो क्योंकि आपकी जरूरतें आपसे ज्यादा अच्छी तरह कोई नहीं जान सकता।

और कई बार यह भी देखा गया है कि इंश्योरेंस एजेंट ज्यादा कमीशन के चक्कर में ग्राहक को ऐसी पॉलिसी बेच देते हैं जिसकी उसको जरूरत नहीं होती। ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें।

registered life insurance companies in India jeevan bima


आईआरडीए पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की सूची - Life Insurance Companies in India

भारत में बीमा संबंधित उत्पाद बेचने के लिए किसी कंपनी को आईआरडीएआई का लाइसेंस लेना पड़ता है। अभी तक भारत में सिर्फ 24 जीवन बीमा कंपनियां है जो की संस्था द्वारा रजिस्टर्ड है। यहां नीचे एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त आईआरडीए पंजीकृत कंपनी सूची (registered life insurance companies in India) दी गई है। 

यहां पर आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नीचे दी गई कंपनियों को सिर्फ जीवन बीमा संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए मान्यता प्राप्त है। इनमें से कुछ कंपनियों को जनरल इंश्योरेंस जिसमें मोटर बीमा,  होम इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा शामिल होता है, के संबंधित सेवाएं प्रदान करने की अनुमति नहीं है।

अपडेट: एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ विलय हो गया है।

आईआरडीए पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की सूची:

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियांLife Insurance Companies
आदित्य बिरला सन लाइफ लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Aditya Birla SunLife Insurance Co. Ltd.
ऐगॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Aegon Life Insurance Company Limited
अवीवा लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी इंडिया लि.Aviva Life Insurance Company India Ltd.
बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि.Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd.
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Bharti AXA Life Insurance Company Ltd.
कैनरा एचएसबीसी ओरिएँटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance Company Limited
प्रामेरिका लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Pramerica Life Insurance Co. Ltd.
एडेलवाइज टोकियो लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited
एक्साइड लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि. (एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का 14 अक्टूबर, 2022 से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ विलय हो गया है)Exide Life Insurance Co. Ltd.
फ्यूचर जेनराली इंडिया लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Future Generali India Life Insurance Company Limited
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.HDFC Standard Life Insurance Co. Ltd.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd.
आईडीबीआई फेडरल लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.IDBI Federal Life Insurance Company Limited
इंडिया फर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.IndiaFirst Life Insurance Company Ltd.
कोटक महिन्द्रा ओल्ड म्युचुअल लाईफ इंश्योरेंस लि.Kotak Mahindra Life Insurance Co. Ltd.
भारतीय जीवन बीमा निगमLife Insurance Corporation of India
मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Max Life Insurance Co. Ltd.
पी.एन.बी. मेट लाइफ इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लि.PNB MetLife India Insurance Co. Ltd.
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनीReliance Nippon Life Insurance Company
सहारा इंडिया लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Sahara India Life Insurance Co. Ltd.
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.SBI Life Insurance Co. Ltd.
श्री राम लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Shriram Life Insurance Co. Ltd.
स्टार यूनियन दाइची लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.Star Union Dai-Ichi Life Insurance Co. Ltd.
टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.TATA AIA Life Insurance Co. Ltd.


भारत की पंजीकृत जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

ध्यान दें: आईआरडीए पंजीकृत कंपनी सूची (IRDA insurance company list) को अपडेट करता रहता है क्योंकि कुछ जीवन बीमा कंपनियों की मान्यता रद हो जाती है या कुछ नई कंपनियां रजिस्टर की जाती है। इसलिए आपको अनुरोध है की अप-टू-डेट लिस्ट देखने के लिए संस्था की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

भारत की पंजीकृत स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

हम यहां कोशिश करते हैं की इन जीवन बीमा कंपनियों की लिस्ट को अपडेट रखें लेकिन फिर भी आप आईआरडीएआई की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

अस्वीकरण: उपरोक्त इन्शुरन्स कंपनी लिस्ट सूची केवल जानकारी के लिए दी गई है। हालांकि हमने ऊपर दी गई आईआरडीए पंजीकृत कंपनी सूची को अच्छी तरह से चेक किया है लेकिन फिर भी हम दी गई जानकारी की सटीकता के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं ले सकते हैं। पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की सटीक सूची के लिए कृपया भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आईआरडीए पंजीकृत भारतीय जीवन बीमा कंपनियों की सूची

यहां नीचे भारतीय जीवन बीमा कंपनियों की सूची दी गई:

  1. आदित्य बिरला सन लाइफ लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  2. ऐगॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  3. अवीवा लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी इंडिया लि.
  4. बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि.
  5. भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  6. कैनरा एचएसबीसी ओरिएँटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  7. प्रामेरिका लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  8. एडेलवाइज टोकियो लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  9. एक्साइड लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  10. फ्यूचर जेनराली इंडिया लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  11. एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  12. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  13. आईडीबीआई फेडरल लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  14. इंडिया फर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  15. कोटक महिन्द्रा ओल्ड म्युचुअल लाईफ इंश्योरेंस लि.
  16. भारतीय जीवन बीमा निगम
  17. मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  18. पी.एन.बी. मेट लाइफ इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  19. रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
  20. सहारा इंडिया लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  21. एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  22. श्री राम लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  23. स्टार यूनियन दाइची लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.
  24. टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि.

भारत में कितनी पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियां है?

भारतीय जीवन बीमा निगम को मिलाकर आईआरडीएआई द्वारा पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों की गिनती 24 है।

इन बीमा कंपनियों को भारत में जीवन बीमा से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। संबंधित अथॉरिटी समय-समय पर इन कंपनियों की सेवाओं की जांच करती रहती है। 

बीमा बेचते समय अगर कोई कंपनी हेरा फेरी करती पाई जाती है तो आईआरडीएआई उस कंपनी का लाइसेंस रद्द कर सकती है। इसलिए जीवन बीमा खरीदने से पहले अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत बीमा कंपनियों की सूची जरूर देखनी चाहिए। 

भारत में बीमा कंपनियों को कौन नियंत्रित करता है?

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) भारत में बीमा उद्योग के विनियमन, निगरानी और विस्तार के लिए जिम्मेदार है। पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि देश में बीमा बाजार का विस्तार हो रहा है।

कोई भी व्यवसाय जो देश में बीमा सेवाएं प्रदान करना चाहता है, उसे पहले आईआरडीएआई (IRDAI) से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।