• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiTrek

हम बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और निवेश (Wealth Creation) में आपका मार्गदर्शन करते हुए आपकी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करने का प्रयास करते हैं।

  • बीमा
  • बैंकिंग
  • ब्लॉग
HindiTrek ⊳ निवेश ⊳ ट्रिगर प्राइस क्या होता है?

ट्रिगर प्राइस क्या होता है?

Last Updated: 09/07/2021 · By: सुनील कुमार

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ट्रिगर प्राइस क्या है और इसका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं। आइए हम ट्रिगर प्राइस का मतलब आसान भाषा में समझाते हैं।

जैसा कि हमने अब तक देखा है कि शेयर मार्केट में सिर्फ दो ही आर्डर होते हैं एक होता है Buy का और दूसरा होता है Sell का ऑर्डर। ट्रिगर प्राइस आपके buy ओर sell के आर्डर को एक्टिवेट करने का काम करता है।

इसका मतलब यह है कि ट्रिगर प्राइस आपके दोनों ऑर्डर में से किसी एक को एक्टिवेट करने का काम करता है।
ट्रिगर प्राइस का इस्तेमाल स्टॉप लॉस ऑर्डर के लिए किया जाता है। अगर आपने Buy की पोजीशन क्रिएट की है तो उसमें आप स्टॉपलॉस लगाकर ट्रिगर प्राइस का यूज कर सकते हैं। अगर आपने सेल की पोजीशन क्रिएट की है तो उसमें भी आप स्टॉपलॉस लगाकर ट्रिगर प्राइस का यूज कर सकते हैं।

जब भी आप स्टॉप लॉस ऑर्डर प्लेस करते हैं तो आपको दो तरह के प्राइस एंटर करने पड़ते हैं: ट्रिगर प्राइस और लिमिट प्राइस। जब भी शेयर का मूल्य आपके द्वारा दर्ज किए गए ट्रिगर प्राइस तक पहुंच जाता है तो सिस्टम द्वारा आपका स्टॉप लॉसआर्डर एक्टिवेट हो जाता है और जब वह प्राइस आपके द्वारा दर्ज किए गए लिमिट प्राइस पर पहुंच जाता है तो आपका स्टॉपलॉस आर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है।

जब तक स्टॉक का प्राइस आपके द्वारा दर्ज किए गए ट्रिगर प्राइस तक नहीं पहुंचता है तब तक आपका ऑर्डर सिर्फ आपके स्टॉक ब्रोकर तक ही रहता है। यह एक्सचेंज में नहीं भेजा जाता है और जैसे ही स्टॉक का प्राइस ट्रिगर प्राइस तक पहुंच जाता है आपका ऑर्डर एक्टिव ऑर्डर में आ जाता है और लिमिट प्राइस तक पहुंचते ही एग्जीक्यूट हो जाता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने कोई शेयर 100 रुपए में खरीदा है और आप उसका स्टॉप लॉस ₹90 रखना चाहते हैं। स्टॉप लॉस का यहां मतलब यह है कि जब भी स्टॉक का प्राइस गिरने लगे और ₹90 से नीचे चला जाए तो आप उस स्टॉक को बेचना चाहेंगे तो ज्यादा नुकसान सहना नहीं जाएंगे और आप ₹10 के नुकसान के साथ ही मार्केट से एग्जिट करना पसंद करेंगे।

इस स्थिति में जब आप अपना स्टॉपलॉस आर्डर लगाने लगेंगे तो आपको ट्रिगर प्राइस दर्ज करने के लिए पूछा जाएगा। वह ट्रिगर प्राइस आपकी मर्जी का होगा आप जहां चाहे वहां ट्रिगर प्राइस रख सकते हैं। मान लीजिए अगर आप ट्रिगर प्राइस ₹95 रख देते हैं और लिमिट प्राइस ₹90 दर्ज कर देते हैं।

तो इस स्थिति में जब भी स्टॉक का प्राइस गिरने लगेगा और ₹95 पर आ जाएगा तो आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा और जब यह गिरते-गिरते ₹90 को पार कर जाएगा तो आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्जिक्यूट हो जाएगा और आपके द्वारा खरीदा गया शेयर अपने आप ₹90 पर बिक जाएगा।

ट्रिगर प्राइस को शेयर को कम दाम पर खरीदने और ज्यादा दाम पर बेचने के लिए भी सेट किया जाता है।

स्टॉक मार्केट में बने रहना हो तो हमें हमेशा स्टॉप लॉस के साथ ही काम करना चाहिए और एक सीमित नुकसान के साथ मार्केट से निकल जाना चाहिए अगर मार्केट हमारी दिशा में ना चल रहा हो।

क्या आप कृपया इस पोस्ट को शेयर करने पर विचार करेंगे? आपकी सहायता से हम ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है!

  • Tweet
  • WhatsApp

Category: निवेश

ब्लॉक की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करें

इस ब्लॉग की सदस्यता के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त करें।

Join 17 other subscribers

Reader Interactions

Comments

  1. Umair says

    25/10/2021 at 11:16 अपराह्न

    आपने Stop loss जैसे मुश्किल टॉपिक को काफी अच्छे से समझाया है।
    काफी डिटेल पोस्ट है।

    में भी ब्लॉगर हु और एक पोस्ट इसी टॉपिक पर लिखी है।
    अपना feedback ज़रूर दे।

  2. A mishra says

    09/11/2021 at 7:51 अपराह्न

    मैं नया हू और intraday ट्रेडिंग करना चाहता हूं।।।मुझे बताइए कि कैसे शुरुआत करू।।।

  3. ऋषि says

    01/02/2022 at 8:52 पूर्वाह्न

    ट्रेलिंग स्टॉप लास ओर ट्रिगर प्राइस का उपयोग करते एक उदाहरण से समझाइये

  4. Naresh Hembrom says

    17/02/2022 at 8:03 पूर्वाह्न

    Abhi mai es market me nya hun maine futures trending se suru kiya hai mujhe sport karen.

कोई सवाल हो तो यहां पूछे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

हाल के पोस्ट

  • म्यूचुअल फंड के नुकसान: म्यूचुअल फंड सही है या गलत?
  • डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें?
  • शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
  • गोल्ड ईटीएफ क्या है? गोल्ड ईटीएफ कैसे खरीदे?
  • डिजिटल गोल्ड एवं फिजिकल गोल्ड एवं सॉवरेन गोल्ड में अंतर

© 2022 · About · Privacy · Disclaimer · Contact

कृपया वेबसाइट पर दिए गए थर्ड पार्टी लिंक और नंबरों की पुष्टि संबंधित संस्था से करने के बाद ही इनको उपयोग करें।