• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiTrek

हम बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और निवेश (Wealth Creation) में आपका मार्गदर्शन करते हुए आपकी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करने का प्रयास करते हैं।

  • बीमा
  • बैंकिंग
  • ब्लॉग
HindiTrek ⊳ बैंकिंग ⊳ ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

Last Updated: 08/07/2020 · By: सुनील कुमार

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट पर इंटरनेट बैंकिंग सर्विस या मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होनी चाहिए।

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बहुत सारी ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी हुई सेवाएं प्रदान करता है। PNB नेट बैंकिंग सेवा की मदद से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो, किसी को पैसे भेज सकते हो, ऑनलाइन बेनेफिशरी ऐड कर सकते हो, चेक बुक आर्डर कर सकते हो, और ऐसी बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।

यही नहीं आप इंटरनेट बैंकिंग सेवा की मदद से ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हो।

ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए, आपके बैंक खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू नहीं की है तो आप इसको ऑनलाइन घर से ही एक्टिवेट कर सकते हो।

इसके लिए आपको PNB ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर सिर्फ रजिस्टर करना होगा।

अगर आप पहले से ही PNB ऑनलाइन बैंकिंग यूजर हो तो आगे के पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हो कि कैसे PNB अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं।

आपको बता दें यह सुविधा निशुल्क होती है इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता। लेकिन जब आप यही स्टेटमेंट बैंक में लेने जाते हो तो आपको ₹100 से लेकर ₹150 तक देने पड़ते हैं।

कैसे ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें – How to download PNB account statement online

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपनी पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा में लोगिन कर ले।

अपनी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लोगिन करने के बाद, साइड में आपको ‘My Shortcuts’ के नीचे ‘Account Statement’ नाम का लिंक मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अभी ‘Transaction Date From’ के आगे जो बटन है उसको सेलेक्ट कर दे और उसके बाद उसी कॉलम में अभी एक तारीख सेट करें जो तारीख से आप अपनी पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड (Punjab National Bank Statement Download) करना चाहते हो।

इसी तरह ‘Transaction Date To’ के आगे वह तारीख सेलेक्ट करें जिस तारीख तक आप अपनी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो। अभी ‘Search’ बटन पर क्लिक कर दें।

अगले पेज पर आपको आपकी PNB बैंक स्टेटमेंट दिख जाएगी।

अकाउंट स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए, स्क्रॉल डाउन करके पेज के अंत में जाएं और ‘Download details as’ के आगे जो बॉक्स है उस पर क्लिक करें और ‘PDF File’ सेट कर दें।

उसके बाद ‘OK’ पर क्लिक कर दें।

OK बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके कंप्यूटर पर आपकी पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।

अभी आप इस स्टेटमेंट को कहीं पर भी जमा करवा सकते हो या अगर आपने अपने अकाउंट की जानकारी के लिए इसको डाउनलोड किया है तो आप अपने अकाउंट की जानकारी देख सकते हो।

ऑनलाइन PNB बैंक स्टेटमेंट को बैंक की स्टंप की जरूरत नहीं होती आप इसको स्टंप के बिना ही कहीं पर भी जमा करवा सकते हो।

क्या आप कृपया इस पोस्ट को शेयर करने पर विचार करेंगे? आपकी सहायता से हम ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है!

  • Tweet
  • WhatsApp

Category: बैंकिंग Tags: पंजाब नेशनल बैंक

ब्लॉक की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करें

इस ब्लॉग की सदस्यता के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त करें।

Join 77 other subscribers

Reader Interactions

कोई सवाल हो तो यहां पूछे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

हाल के पोस्ट

  • एचडीएफसी एसआईपी कैसे रोके: HDFC SIP Cancellation
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की जांच ऑनलाइन करें
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड बैलेंस चेक मिस्ड कॉल के द्वारा या ऑनलाइन
  • एचडीएफसी म्युचुअल फंड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
  • धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर, Dhanlaxmi Bank Balance Check

© 2021 · About · Privacy · Disclaimer · Contact

कृपया वेबसाइट पर दिए गए थर्ड पार्टी लिंक और नंबरों की पुष्टि संबंधित संस्था से करने के बाद ही इनको उपयोग करें।