• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiTrek

हम बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और निवेश (Wealth Creation) में आपका मार्गदर्शन करते हुए आपकी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करने का प्रयास करते हैं।

  • बीमा
  • बैंकिंग
  • ब्लॉग
HindiTrek ⊳ बैंकिंग ⊳ कैसे बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें

कैसे बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें

Last Updated: 13/07/2020 · By: सुनील कुमार

बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस की मदद से खाताधारक बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। बस ग्राहक को अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करके अपनी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करनी होती है। आप 1 दिन से लेकर 1 साल तक का अकाउंट लेनदेन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए हम देखते हैं कि कैसे हम अपनी स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया भारत के कुछ मशहूर बैंकों में से एक है। BOI बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा प्रदान करता है। लेकिन इसकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा दूसरे बैंकों के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं है। आज के इस दौर में सब कस्टमर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा उपयोग करते हैं। इसलिए बैंक को अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा में बदलाव करके इसमें और आधुनिक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जोड़ने की जरूरत है।

हालांकि इसकी सेवाएं दूसरे बैंकों से कम है पर फिर भी आप बहुत सारी ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ उठा सकते हो जैसे कि अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करना,ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें।

ऑनलाइन BOI बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए, आपके बैंक खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सेवा एक्टिवेट होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग सेवा अपने अकाउंट नंबर पर शुरू नहीं की है तो आप इसे ऑनलाइन ही एक्टिवेट कर सकते हो।

इसके लिए आपको बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा और सिर्फ रजिस्टर करना होगा। अगर आप पहले से ही बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग करते हो तो आगे की पोस्ट को पढ़कर आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड – Bank of India Statement Download

BOI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर ले।

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट

लोगिन करने के बाद, ‘खाता/Accounts’ टैब को सेट करें।

फिर ‘Operative Accounts’ के नीचे ‘Saving Accounts’ पर क्लिक करें।

अभी ऑप्शन के नीचे ‘Account Statement’ सेलेक्ट करके ‘Go’ बटन पर क्लिक कर दें। (ऊपर दिया गया स्क्रीन शॉट देखें)

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड

अगले पेज पर आपको तारीखें सेलेक्ट करनी है। आप ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट को देखकर सारी चीजें सेलेक्ट कर सकते हो।

‘Transaction Date Range’ के आगे From में शुरू की तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन से आप अपनी बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो। आप 1 साल तक की तारीख सलेक्ट कर सकते हैं।

इसी तरह To के आगे आखिरी तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन तक कि आप अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो। आप मौजूदा तरीक से 1 दिन पीछे की तारीख सेट कर दे।

फॉर्म में सारी चीजें सेलेक्ट करने के बाद ‘Statement’ बटन पर क्लिक कर दें।

अभी अगले पेज पर आपको आपकी बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट दिख जाएगी। अभी आपको स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे ‘Next’ बटन पर क्लिक करना है।

ध्यान दें: आप सीधा ‘Save As PDF’ पर भी क्लिक कर सकते हो लेकिन इससे सिर्फ पहला पेज ही डाउनलोड होता है पूरी बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं होती।

लेकिन अगर आप Next बटन पर क्लिक करके स्टेटमेंट के आखिरी पेज पर जाकर पूरी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

अगले पेज पर फिर से आपको स्क्रॉल डाउन करना है और फिर से ‘Next’ नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। आपको ऐसे करते रहना है जब तक आप अकाउंट स्टेटमेंट के अंत पर नहीं चले जाते या आपको Next बटन दिखना बंद नहीं हो जाता।

जब आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट के आखरी पेज पर पहुंच जाओगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया बटन ‘More’ आ जाएगा।

आपको उस बटन पर क्लिक करना है। अभी आपको स्क्रॉल डाउन करके ‘Save As PDF’ पर क्लिक करना है।

बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर पर आपकी बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन स्टेटमेंट PDF डाउनलोड हो जाएगी।

आप इस स्टेटमेंट को प्रिंट करके कहीं पर भी जमा करवा सकते हो या अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं।

आपको बता दें ऑनलाइन BOI स्टेटमेंट को बैंक की स्टप की जरूरत नहीं होती।

क्या आप कृपया इस पोस्ट को शेयर करने पर विचार करेंगे? आपकी सहायता से हम ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते है!

  • Tweet
  • WhatsApp

Category: बैंकिंग Tags: बैंक ऑफ इंडिया

ब्लॉक की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करें

इस ब्लॉग की सदस्यता के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त करें।

Join 17 other subscribers

Reader Interactions

Comments

  1. Ambarma says

    17/12/2020 at 9:10 अपराह्न

    बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट में कितना चार्ज लगता है

  2. Pramod Kumar Yadav says

    25/06/2021 at 4:09 अपराह्न

    22 6 2001 ko humne account number se apne Paisa nikala ATM ke dwara Mera account se Paisa cut Gaya aur aur Paisa nahin nikal Paya 72 ghante se upar ho gaya hai hai na meri main vah balance judaa

  3. Satish K Shukla says

    11/07/2021 at 9:30 अपराह्न

    Hiii

  4. Mallikarjun says

    24/09/2021 at 1:28 अपराह्न

    My account balance to has not refunded is not success that well transaction to properly for another account that I’d transfer.

कोई सवाल हो तो यहां पूछे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

हाल के पोस्ट

  • म्यूचुअल फंड के नुकसान: म्यूचुअल फंड सही है या गलत?
  • डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें?
  • शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
  • गोल्ड ईटीएफ क्या है? गोल्ड ईटीएफ कैसे खरीदे?
  • डिजिटल गोल्ड एवं फिजिकल गोल्ड एवं सॉवरेन गोल्ड में अंतर

© 2022 · About · Privacy · Disclaimer · Contact

कृपया वेबसाइट पर दिए गए थर्ड पार्टी लिंक और नंबरों की पुष्टि संबंधित संस्था से करने के बाद ही इनको उपयोग करें।