कैसे बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट

बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस की मदद से खाताधारक बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। बस ग्राहक को अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करके अपनी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करनी होती है। आप 1 दिन से लेकर 1 साल तक का अकाउंट लेनदेन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए हम देखते हैं कि कैसे हम अपनी स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया भारत के कुछ मशहूर बैंकों में से एक है। BOI बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा प्रदान करता है। लेकिन इसकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा दूसरे बैंकों के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं है। आज के इस दौर में सब कस्टमर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा उपयोग करते हैं। इसलिए बैंक को अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा में बदलाव करके इसमें और आधुनिक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जोड़ने की जरूरत है।

हालांकि इसकी सेवाएं दूसरे बैंकों से कम है पर फिर भी आप बहुत सारी ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ उठा सकते हो जैसे कि अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करना,ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें।

ऑनलाइन BOI बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए, आपके बैंक खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सेवा एक्टिवेट होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग सेवा अपने अकाउंट नंबर पर शुरू नहीं की है तो आप इसे ऑनलाइन ही एक्टिवेट कर सकते हो।

इसके लिए आपको बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा और सिर्फ रजिस्टर करना होगा। अगर आप पहले से ही बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग करते हो तो आगे की पोस्ट को पढ़कर आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड – Bank of India Statement Download

BOI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर ले।

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट

लोगिन करने के बाद, ‘खाता/Accounts’ टैब को सेट करें।

फिर ‘Operative Accounts’ के नीचे ‘Saving Accounts’ पर क्लिक करें।

अभी ऑप्शन के नीचे ‘Account Statement’ सेलेक्ट करके ‘Go’ बटन पर क्लिक कर दें। (ऊपर दिया गया स्क्रीन शॉट देखें)

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड

अगले पेज पर आपको तारीखें सेलेक्ट करनी है। आप ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट को देखकर सारी चीजें सेलेक्ट कर सकते हो।

‘Transaction Date Range’ के आगे From में शुरू की तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन से आप अपनी बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो। आप 1 साल तक की तारीख सलेक्ट कर सकते हैं।

इसी तरह To के आगे आखिरी तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन तक कि आप अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो। आप मौजूदा तरीक से 1 दिन पीछे की तारीख सेट कर दे।

फॉर्म में सारी चीजें सेलेक्ट करने के बाद ‘Statement’ बटन पर क्लिक कर दें।

अभी अगले पेज पर आपको आपकी बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट दिख जाएगी। अभी आपको स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे ‘Next’ बटन पर क्लिक करना है।

ध्यान दें: आप सीधा ‘Save As PDF’ पर भी क्लिक कर सकते हो लेकिन इससे सिर्फ पहला पेज ही डाउनलोड होता है पूरी बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं होती।

लेकिन अगर आप Next बटन पर क्लिक करके स्टेटमेंट के आखिरी पेज पर जाकर पूरी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

अगले पेज पर फिर से आपको स्क्रॉल डाउन करना है और फिर से ‘Next’ नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। आपको ऐसे करते रहना है जब तक आप अकाउंट स्टेटमेंट के अंत पर नहीं चले जाते या आपको Next बटन दिखना बंद नहीं हो जाता।

जब आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट के आखरी पेज पर पहुंच जाओगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया बटन ‘More’ आ जाएगा।

आपको उस बटन पर क्लिक करना है। अभी आपको स्क्रॉल डाउन करके ‘Save As PDF’ पर क्लिक करना है।

बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर पर आपकी बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन स्टेटमेंट PDF डाउनलोड हो जाएगी।

आप इस स्टेटमेंट को प्रिंट करके कहीं पर भी जमा करवा सकते हो या अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं।

आपको बता दें ऑनलाइन BOI स्टेटमेंट को बैंक की स्टप की जरूरत नहीं होती।

“कैसे बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट डाउनलोड करें” के लिए प्रतिक्रिया 5

  1. 22 6 2001 ko humne account number se apne Paisa nikala ATM ke dwara Mera account se Paisa cut Gaya aur aur Paisa nahin nikal Paya 72 ghante se upar ho gaya hai hai na meri main vah balance judaa