आज की इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे कि कैसे हम बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड, ट्रांजेक्शन पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट – Bank of Baroda Net Banking Password Reset
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं और दिए गए चरणों का पालन करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। इसी तरह अगर आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांजैक्शन पासवर्ड भूल गए हो तो आप उसको भी रिसेट कर सकते हो
- इसके लिए सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें (क्रोम ,मोज़िला , इंटरनेट एक्सप्लोरर ) और सर्च करना है बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग, ध्यान रखिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- यहां पर हमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे Retail User और Corporate User, आपने रिटेल यूजर पर क्लिक करना है वैसे ही जैसे आप लॉग इन करने के लिए करते हो।
- आगे आपने अपनी BOB User ID एंटर करनी है और Set/Reset password click here पर क्लिक करना है।
- ओपन होने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे:
- Regenerate password using activation code/OTP click here
- Regenerate Transaction password using Debit card click here
- Regenerate sign on using QNA (Question and answers)and OTP click here
- बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए, आपने तीसरी ऑप्शन पर क्लिक करना है। QNA वह सवाल और जवाब होते हैं जो आपने इंटरनेट सर्विस को एक्टिवेट करने के दौरान सिलेक्ट किए होते हैं। आप उन प्रश्नों की सहायता से अपना बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट कर सकते हो।
- एंटर करने के बाद आपको दो से तीन प्रशन दिखाई देंगे जो आपने इंटरनेट सर्विस एक्टिवेशन के दौरान सिलेक्ट किए थे। उनके जवाब देने के बाद आपको Submit बटन दबाना है।
- अभी आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है जो आपका बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। ध्यान दीजिए यहां पर आपने कंट्री कोड, जीरो अथवा प्लस को एंटर नहीं करना है। और इसके बाद आपने Submit for receiving OTP पर क्लिक करना है।
- आपको मोबाइल पर OTP (One Time Password)आएगा। इस ओटीपी को एंटर करें अगर किसी कारण से आपको ओटीपी प्राप्त नहीं होता है तो आप ने BOBOTP लिखकर 5616150 नंबर पर मैसेज कर देना है। आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
- इसके बाद आपने Submit दबाना है।
- अगला पेज ओपन होने के बाद आप यहां पर अपना नए Sign-on password सेट कर सकते हो। Confirm sign on password मैं आप अपने नए पासवर्ड को एंटर करोगे और इसके बाद आपने Submit पर क्लिक करना है।
- आपका बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग sign-on password बदल चुका है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांजेक्शन पासवर्ड रिसेट
- BOB Transaction password को बदलने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के होम पेज पर आना है और Retail User पर क्लिक करना है। आपने अपना User ID एंटर करना है और Set/Reset password click here पर क्लिक करना है।
- अभी फिर से आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांजेक्शन पासवर्ड रिसेट के लिए तीन ऑप्शन आएंगे:
- Regenerate password using activation code/OTP click here
- Regenerate Transaction password using Debit card click here
- Regenerate sign on using QNA (Question and answers)and OTP click here
- इस बार आपने दूसरे ऑप्शन ‘Regenerate Transaction password using Debit card click here’ पर क्लिक करना है।
- आपके पास कैप्चा टेक्स्ट आएगा इसको इंटर करने के बाद आपने Validate पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपने अपने Debit card या जिसे हम ATM भी कहते हैं उसका नंबर लिखना है जोकि कार्ड के पिछली तरफ 16 अंको का होता है। Expiry date लिखनी है जोकि कार्ड के अगली तरफ लिखी होती है और ATM पिन डालना है जिसका उपयोग हम पैसे निकालने के लिए करते हैं।
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ एक कैप्चा टेक्स्ट दिखाई देगा, उस टेक्स्ट को एंटर करने के बाद आपने Validate पर क्लिक कर देना है।
- अभी फिर से आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा। OTP नंबर को एंटर करें और Next पर क्लिक करें।
- नए बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांजेक्शन पासवर्ड के लिए लोअर केस लेटर, अप्परकेस लेटर और स्पेशल करैक्टर का उपयोग करें अपने पासवर्ड की बेहतर सिक्योरिटी के लिए, उदाहरण के तौर पर Hinditrek@321।
- अभी आपने Enter Transaction Password मैं अपने नए बैंक ऑफ बड़ौदा ट्रांजेक्शन पासवर्ड को डालना है और Re-Enter Transaction password मैं उसी पासवर्ड को दोबारा से डालना है।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपने अपना Transaction password सफलतापूर्वक बदल दिया है।
You must log in to post a comment.