ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Zerodha भारत के श्रेष्ठ स्टॉक ब्रोकर्स में से एक है। यह कंपनी कुछ ही समय में अपने उन्नत एवं सस्ते ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा 3 मिलियन से अधिक ग्राहक अपने साथ जोड़ चुकी है। लाभप्रद ब्रोकरेज शुल्क, उन्नत चार्ट तथा टूल्स रिटेल एवं इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को आकर्षित कर रहे है। यदि आप अपना trading account kholna चाहते हैं तो आप Zerodha पर विचार कर सकते हैं। आज इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको जीरोधा के विस्तृत रिव्यू के साथ-साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताऊंगा।

जैसा कि आप पहले से ही जानते होंगे इंट्राडे, स्विंग या लॉन्ग टर्म; सभी तरह की ट्रेडिंग के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे डीमेट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट तथा सेविंग अकाउंट। जीरोधा आपको थ्री-इन-वन अकाउंट प्रदान करता है। असल में ही टू-इन-वन अकाउंट प्रदान करता है यदि आपके पास सेविंग अकाउंट है।

Zerodha trading account की सबसे अधिक आकर्षित करने वाली बात यह है कि जीरोधा अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया में केवल 15 मिनट का ही समय लगता है। हां, केवल 15 मिनट में आपके डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट का आवेदन संपूर्ण हो जाता है तथा अगले 48 घंटे में आपको अपनी क्लाइंट आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता है तथा आप उसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

खाता खोलने के दस्तावेजों की सूची - Documents required to open trading account

इससे पहले कि आप Zerodha account opening process प्रक्रिया को प्रारंभ करें आपको कुछ जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने होंगे, जो आप अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए जीरोधा को प्रदान करेंगे। जरूरी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, आय प्रमाण इत्यादि।

Zerodha खाता खोलने के दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है:

  • पैन कार्ड; JPG फॉर्मेट में (PDF स्वीकार्य नहीं है)
  • बैंक अकाउंट विवरण: यह बैंक अकाउंट जीरोधा डिमैट तथा ट्रेडिंग अकाउंट के साथ लिंक किया जाएगा।
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट या कैंसिल चेक आपके प्रमाण के लिए।
  • कमोडिटी सेगमेंट को सक्रिय करने के लिए आपको आय प्रमाण की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आप पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रसीद या सैलेरी स्लिप का उपयोग कर सकते हैं।
  • जेपीजी फॉर्मेट में हस्ताक्षर: एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कीजिए अपने मोबाइल के द्वारा उसकी फोटो खींचिए तथा उसको क्रॉप करने के बाद अपलोड कीजिए।
  • Zerodha account को ऑनलाइन खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो निश्चिंत होकर नीचे दिए Zerodha ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग लिंक को क्लिक कीजिए और अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस भरिए। इसके बाद जीरोधा की टीम आपसे संपर्क करेगी तथा आपकी अकाउंट को ओपन करने में मदद करेगी। वैकल्पिक तौर पर आप नीचे दिए गए फॉर्म को भर सकते हैं तथा अपनी सहायता के लिए जीरोधा सेल्स पर्सन के साथ एक फोन कॉल व्यवस्थित कर सकते हैं।
  • साथ ही डिवाइस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कोड के साथ अपनी एक इमेज कैप्चर करनी होगी।
  • इसी तरह SEBI के नए दिशा निर्देशों के तहत आपको अपनी लोकेशन भी शेयर करनी होगी।
  • इसके अलावा Zerodha ट्रेडिंग अकाउंट के शुल्कों का भुगतान करने के लिए आपके पास एक डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट (यूपीआई और मोबाइल वॉलेट ऑप्शन भी उपलब्ध है) होना चाहिए।

क्या आपके सभी दस्तावेज तैयार हैं? तो आइए अपना अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए निम्नलिखित Zerodha डिमैट अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया की शुरुआत करें।

जीरोधा में डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए इस इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिए और दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए। इस विषय से संबंधित प्रत्येक पहलू पर में विस्तार से चर्चा कर चुका हूं ताकि आपको किसी प्रकार की उलझन ना हो। यदि आपको किसी प्रकार की उलझन आती है तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरिए, मैं आपके अकाउंट को ओपन करने में आपकी मदद करूंगा।

ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया - Trading account opening process

  • जीरोधा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें
  • एक बार साइनअप पेज पर पहुंच जाने के बाद अपना वह मोबाइल नंबर भरिए है जो आप अपने जीरोधा अकाउंट के साथ लिंक करना चाहते हैं तथा Continue बटन को क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद एक वन-टाइम पासवर्ड आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आपको केवल इस ओटीपी को दिए गए फील्ड में भरना है तथा Continue पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपसे जीरोधा अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए एक सक्रिय ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा। आपको अपना Gmail, Yahoo, Outlook या अन्य कोई ईमेल अकाउंट भरना है तथा Continue पर क्लिक करना है।
  • एक ओटीपी आपके ईमेल एड्रेस पर भेजा जाएगा। आपको केवल अपने ईमेल में लॉगिन करना है तथा हाई सिक्योरिटी पासवर्ड को दिए गए फील्ड में भरना है तथा Continue को क्लिक करना है।
  • अब अपना पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि भरिए कथा Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अब हम भुगतान वाले पेज पर पहुंच गए हैं जहां आपको जीरोधा वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही आप उस सेगमेंट को चुन सकते हैं जिस सेगमेंट में आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं। मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप सभी सेगमेंट को सिलेक्ट करें। इसके द्वारा इक्विटी, कमोडिटी एंड करेंसी सेगमेंट में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
  • ट्रेडिंग सेगमेंट को सिलेक्ट करने के बाद भुगतान के तरीके का चुनाव कीजिए। क्योंकि हम सभी के पास एटीएम या डेबिट कार्ड होता है इसलिए मैं भुगतान के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग करूंगा।
  • Pay and Continue पर क्लिक कीजिए।
  • Card ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और अपने डेबिट कार्ड का विवरण भरिए।
  • संपूर्ण विवरण देने के उपरांत Pay बटन पर क्लिक कीजिए।
  • एक वन टाइम पासवर्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी भरिए तथा Make Payment बटन पर क्लिक कीजिए।
  • मैरिटल स्टेटस सिलेक्ट कीजिए। अपने माता पिता का नाम दर्ज कीजिए। Background के नीचे अपना आय विवरण तथा व्यवसाय भरिए।
  • यदि आप किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं तो यह Yes सिलेक्ट कीजिए अन्यथा No को। उसके बाद Continue को क्लिक कीजिए।
  • अपना बैंक विवरण तथा IFSC कोड भरिए। नीचे स्क्रोल करें तथा टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें। जीरोधा अकाउंट को ओपन करने के अगले चरण पर जाने से पहले आप नियम और शर्तों पढ़ भी सकते हैं। संपूर्ण विवरण को भर लेने के बाद Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अगले पेज पर अपने वेबकैम को ओपन करने के लिए Allowed को क्लिक करें तथा स्क्रीन पर दिखाई दे रहे वेरिफिकेशन कोड को एक कोरे कागज पर लिखिए। उसके बाद Zerodha अकाउंट की भौतिक जांच प्रक्रिया को संपूर्ण करने के लिए कोड के साथ एक फोटो कैप्चर कीजिए। कंफर्म कीजिए की फोटो ठीक प्रकार से कैप्चर हुई है।
  • अपनी पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट या कैंसिल चेक की फोटो को अपलोड कीजिए।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करते समय आपको पासवर्ड फील्ड में पासवर्ड भरने के लिए कहा जाएगा। यदि डॉक्यूमेंट पासवर्ड से प्रोटेक्टेड है तो आप Password फील्ड में पासवर्ड भर सकते हैं अन्यथा ऐसे खाली ही रहने दे।
  • Income Proof सेक्शन में आप अपनी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप अपलोड कर सकते हैं।
  • Signature के अपलोड बटन पर क्लिक कीजिए तथा अपने हस्ताक्षर को अपलोड कीजिए।
  • अपने पैन कार्ड की JPG फॉरमैट(PDF स्वीकार्य नहीं है) फोटो को अपलोड कीजिए।
  • सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अब हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं जिसके बाद Zerodha ट्रेडिंग अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ‘Esign for Equity’ पर क्लिक कीजिए। पॉपअप विंडो से ‘Proceed with email verifcation code’ के नीचे दिए गए Continue पर क्लिक कीजिए। अब आपके ईमेल एड्रेस पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड को दिए गए फील्ड में भरिए और उसके बाद Submit को क्लिक कीजिए।
  • ‘I agree to eKYC’ के सामने दिए गए चेकबॉक्स को क्लिक कीजिए तथा Proceed to Esign पर क्लिक कीजिए।
  • एक बार फिर से चेक बॉक्स को क्लिक कीजिए तथा अपना आधार कार्ड नंबर भरिए और उसके बाद Send OTP बटन को दबाइए।
  • आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए हाई सिक्योरिटी पासवर्ड को भरिए तथा Verify OTP बटन को क्लिक कीजिए।
  • Sign now पर क्लिक कीजिए।
  • ऊपर दिए गए तीनों चरणों (चेक बॉक्स पर क्लिक कीजिए तथा अपना आधार कार्ड नंबर भरिए और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कीजिए। ओटीपी भरिए तथा वेरीफाई बटन को क्लिक कीजिए। नोट: रिफ्रेश बटन को ना दबाए और ना ही विंडो को क्लोज करें) को दोहराए।
  • आइए अब कमोडिटी सेक्शन के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया को दोहराएं। इस उद्देश्य के लिए ‘Esign for Commodity’ पर क्लिक कीजिए। सभी चरणों को दोहराए। इसके चरण इक्विटी सेक्शन के चरण के समान ही है इसलिए मैं उनको दोहराना नहीं चाहूंगा।
  • बधाई हो, आप जीरोधा में सफलता पूर्वक अपने ट्रेडिंग तथा डिमैट अकाउंट ओपन कर चुके हैं। अगले 48 घंटों में आपको जीरोधा अकाउंट से संबंधित क्लाइंट आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे।

जीरोधा में मोबाइल के माध्यम से डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करें? - How to open demat account

मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को संपूर्ण करना चाहते हैं तो मैं इससे संबंधित वीडियो
प्रकाशित कर चुका हूं जिसको देखकर या लिखित निर्देशों का पालन कर आप मोबाइल के माध्यम से अपना जीरोधा अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

मोबाइल के माध्यम से अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया के लगभग समान ही है। इसमें केवल एक ही अंतर है और वह है लैपटॉप या कंप्यूटर के स्थान पर स्मार्टफोन का उपयोग करना।

जीरोधा में मोबाइल के माध्यम से डिमैट अकाउंट खोलने के चरण इस प्रकार हैं:

  • जीरोधा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक कीजिए।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप साइनअप पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • मोबाइल नंबर भरिए तथा Continue पर क्लिक कीजिए।
  • आपके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दिए गए फील्ड में भरिए तथा Continue को क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद अपना जीमेल, आउटलुक, याहू या अन्य ईमेल एड्रेस भरिए तथा Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अपने ईमेल आईडी में लॉगिन कीजिए और दिए गए फील्ड में वन टाइम पासवर्ड भरिए तथा Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अपना पैन नंबर, जन्मतिथि भरिए तथा Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको अपने जीरोधा वार्षिक मेंटेनेंस शुल्कों का भुगतान करना है। साथ ही उन सिग्मेंट को सिलेक्ट कीजिए जिनमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं। मेरा आपको यही सुझाव है कि सभी सेगमेंट को सिलेक्ट कीजिए। इसके द्वारा आप इक्विटी, कमोडिटी तथा करेंसी सेगमेंट में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
  • किसी एक भुगतान विधि को चुनिए। मैं एटीएम के माध्यम से भुगतान करना चाहूंगा।
  • Pay and Continue को क्लिक कीजिए।
  • Cards ऑप्शन पर क्लिक कीजिए तथा अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड का विवरण भरिए।
  • ओटीपी भरिए कथा Make Payment पर क्लिक कीजिए।
  • अपना Marital Status सिलेक्ट कीजिए: Single या Married। अपने माता-पिता का नाम भरिए। Background में अपना आय विवरण तथा व्यवसाय भरिए।
  • यदि आप किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं तो Yes को सिलेक्ट कीजिए अन्यथा No को सिलेक्ट कीजिए तथा Continue को क्लिक कीजिए।
  • अपना बैंक अकाउंट विवरण तथा आईएफएससी कोड प्रदान कीजिए। नीचे स्वाइप कीजिए और Terms and conditions के सामने दिए गए चेक बॉक्स को क्लिक कीजिए। जीमेल अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया में एक कदम और बढ़ाने के लिए ऊपर क्लिक कीजिए।
  • अपने फोन कैमरा को ओपन करने के लिए Allow को क्लिक कीजिए और आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे वेरिफिकेशन कोड को एक कोरे कागज पर लिखिए। जीरोधा डिमैट अकाउंट की जांच प्रक्रिया को संपूर्ण करने के लिए दिए गए कोड के साथ फोटो कैप्चर कीजिए। यदि फोटो ठीक है तो कंफर्म पर क्लिक कीजिए।
  • अपने डिवाइस की लोकेशन शेयर कीजिए।
  • Copy of cancel cheque/statement के नीचे Upload को क्लिक कीजिए और अपनी पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या कैंसिल चेक की फोटो को अपलोड कीजिए। Password फील्ड में आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। यदि आपके डॉक्यूमेंट पासवर्ड प्रोटेक्टेड हैं तो दिए गए फील्ड में पासवर्ड भरिए अन्यथा उसे खाली रहने दीजिए।
  • Income Proof सेक्शन के नीचे अपनी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप अपलोड कीजिए।
  • Signature के नीचे अपलोड पर क्लिक कीजिए तथा अपने सिग्नेचर अपलोड कीजिए।
  • उसके बाद अपने पैन कार्ड की JPEG फॉरमैट की फोटो अपलोड कीजिए।
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद Continue पर क्लिक कीजिए।
  • जीरोधा अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया हम लगभग संपूर्ण कर चुके हैं। इक्विटी के सामने Esign को क्लिक कीजिए।Procced with email verification code के नीचे Continue पर क्लिक कीजिए।
  • I agree to eKYC के सामने दिए गए चेक बॉक्स को क्लिक कीजिए और Proceed to eSign पर क्लिक कीजिए।
  • फिर से चेक बॉक्स को क्लिक कीजिए और अपना आधार कार्ड नंबर भरिए, फिर Send OTP पर क्लिक कीजिए।
  • आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड को भरिए और Verify OTP बटन पर क्लिक कीजिए।
  • Sign now पर क्लिक कीजिए।
  • फिर से चेक बॉक्स पर क्लिक कीजिए। अपना आधार कार्ड नंबर भरिए और Send OTP बटन पर क्लिक कीजिए। ओटीपी भरिए तथा Verify बटन पर क्लिक कीजिए। नोट: विंडो को ना रिफ्रेश करें और ना ही क्लोज करें। इस प्रकार इक्विटी सेक्शन के लिए आपकी जीरोधा डिमैट अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है।
  • आप कमोडिटी सेक्शन के सामने दिए गए eSign बटन को क्लिक कीजिए तथा eKYC प्रक्रिया को दोहराए। तथा वह सारे चरण दोहराए जिनका पालन इक्विटी सेक्शन में किया जा चुका है।

आप अपनी ओर से जीरोधा अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपूर्ण कर चुके हैं। अगले दो दिनों में आपको क्लाइंट आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। और फिर आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर पाएंगे।

जीरोधा डिमैट अकाउंट को ऑफलाइन ओपन करने की प्रक्रिया

Zerodha trading account ऑफलाइन भी ओपन किया जा सकता है। इस उद्देश्य के लिए आपको संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने निकटतम जीरोधा दफ्तर में जाना होगा। निकटतम शाखा में पहुंचने के बाद डीमैट अकाउंट से संबंधित सेल्स पर्सन जीरोधा अकाउंट ओपन करने में आपकी मदद करेंगे।

यदि आप व्यक्तिगत तौर पर शाखा जाने में असक्षम है तो निश्चिंत रहिए। इस प्रक्रिया को फोन द्वारा भी संपूर्ण किया जा सकता है। यदि आप चाहते हैं तो रजिस्टर्ड एसोसिएट के तौर पर मैं जीरोधा सेल्स मैनेजर के साथ आपकी फोन कॉल भी व्यवस्थित कर सकता हूं। इसके लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना है और ऐसा करने के तुरंत उपरांत आपको उनकी तरफ से एक कॉल आएगी। जीरोधा डिमैट अकाउंट को ओपन करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद करेंगे।

इसके अलावा आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस मेरे व्हाट्सएप नंबर +919463-665032 पर भेज सकते हैं। और मैं आपकी जीरोधा सेल्स मैनेजर के साथ कॉल व्यवस्थित कर दूंगा।

जरूरी सूचना: केवल नए आवेदन के लिए ही फॉर्म भरे। यदि आप पहले से ही प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं तो अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया में सहायता के लिए जीरोधा ग्राहक सेवा से संपर्क कीजिए।

जीरोधा डीमैट खाता शुल्क - Zerodha Demat account charges

जीरोधा वार्षिक मेंटेनेंस शुल्कराशि (₹)
इक्विटी, F&O तथा करेंसी में ट्रेडिंग के लिए₹200
इक्विटी, F&O तथा करेंसी और कमोडिटी (MCX) में ट्रेडिंग के लिए₹300
कॉरपोरेट अकाउंट के लिए जीरोधा एएमसी चार्जेस₹1000
Zerodha Account Maintenance Charges

जीरोधा डिमैट अकाउंट के इक्विटी तथा कमोडिटी सेक्शन को ओपन करने के लिए शुल्क क्रमशः ₹200 का ₹100 हैं। यदि आप दोनों अकाउंट्स को ओपन करना चाहते हैं तो आपको जीरोधा वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क के रूप में कुल ₹300 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा कोई अन्य शुल्क लागू नहीं होता है अर्थात आप केवल ₹300 में अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

जीरोधा उचित ब्रोकरेज शुल्क भी लागू करता है। एक ट्रेड, जिसमें बाय तथा सेल ऑर्डर भी सम्मिलित है, के लिए आपको ₹40 का भुगतान करना होता है (₹20 खरीदने के लिए तथा ₹20 बेचने के लिए)। इसके अलावा अन्य सरकारी शुल्क भी लागू होते हैं।

अन्य ब्रोकरेज कंपनियों की तरह जीरोधा डिलीवरी ऑर्डर के लिए ब्रोकरेज शुल्क लागू नहीं करता है। और साथ ही म्यूचुअल फंड निवेश भी ब्रोकरेज शुल्क रहित है।

जीरोधा शुल्क - Zerodha charges

अनुभागजीरोधा शुल्क
इक्विटी डिलीवरी ट्रेड्स₹0 (डिलीवरी के लिए कोई ब्रोकरेज नहीं)
इक्विटी इंट्राडे एंड फ्यूचर0.03% या ₹20 प्रति ऑर्डर (जो भी कम हो)
कमोडिटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस0.03% या ₹20 प्रति ऑर्डर (जो भी कम हो)
म्यूच्यूअल फंड₹0 (कोई ब्रोकरेज नहीं)
कॉल तथा ट्रेड शुल्क₹50 प्रति ऑर्डर
इक्विटी ऑप्शंस₹20 प्रति ऑर्डर
करेंसी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस0.03% या ₹20 प्रति ऑर्डर (जो भी कम हो)
कमोडिटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस0.03% या ₹20 प्रति ऑर्डर (जो भी कम हो)

इसके अलावा ट्रेडिंग पर लागू होने वाले अन्य शुल्क इस प्रकार हैं:

  • ब्रोकरेज तथा ट्रांजैक्शन चार्जेस पर 18% जीएसटी
  • सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा सीबीआई शुल्क ₹5 प्रति करोड़ मार्केट को रेगुलेट करने के लिए।
  • डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) शुल्क
  • सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT/कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT)
  • ट्रांजेक्शन शुल्क
  • स्टैंप ड्यूटी शुल्क

उल्लेखित शुल्क सेगमेंट दर सेगमेंट अलग-अलग हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस जीरोधा पेज पर जाइए।

डिमैट अकाउंट ओपन करने के लाभ - Benefits of Zerodha Demat account

Zerodha trading account open  करने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके द्वारा दिए गए शुल्कों के एवज में जीरोधा आपको क्या लाभ प्रदान करता है। जीरोधा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करने के फायदे इस प्रकार है:

  • जीरोधा सभी इक्विटी डिलीवरी निवेश के लिए कोई शुल्क लागू नहीं करता है। स्टॉक खरीदने एवं होल्ड करने के लिए कोई ब्रोकरेज शुल्क लागू नहीं होता है। यहां तक की जब आप अपनी पोजीशन क्लोज करते हैं तब भी आप पर कोई ब्रोकरेज शुल्क लागू नहीं होता है।
  • Zerodha के पास 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों का एक मजबूत आधार है और उनमें से अधिकतर रिटेल ट्रेडर्स हैं। इस को ध्यान में रखते हुए आप यह कह सकते हैं की रिटेल ट्रेडर्स के लिए यह एक पसंदीदा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। यह आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स, स्टॉक्स एंड आईपीओ, डायरेक्ट म्युचुअल फंड्स, बोनस तथा गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ट्रेडिंग करने के लिए आपको सक्षम बनाता है।
  • इंट्राडे तथा F&O ट्रेड के लिए आपको एक समान दर से ₹20 प्रति इक्विटी, करेंसी तथा कमोडिटी ट्रेड के लिए भुगतान करना होता है।
  • म्यूचल फंड इन्वेस्टमेंट संपूर्ण रूप से निशुल्क है।
  • इस प्लेटफार्म में दो प्रकार की चार्टिंग सेवाएं हैं: ChartIQ तथा Tradingview। ट्रेडिंगव्यू उन सभी उन्नत टूल्स तथा इंडिकेटर से लैस है जो एक श्रेष्ठ चार्टिंग वेबसाइट में होने चाहिए। यह कंपनी का एक बड़ा फायदा है।
  • जीरोधा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग करने के लिए तथा पोजीशन लेने के लिए अनेक बिल्ट इन टूल्स तथा इंडिकेटर्स से लैस है।
  • जीरोधा रेफरल प्रोग्राम आपके मित्रों द्वारा प्रदान की गई ब्रोकरेज राशि का 10% प्राप्त करने में आपकी सहायता करता है; यदि आप अपने किसी मित्र को रेफर करते हैं तो आप 300 पॉइंट प्राप्त करते हैं (इसका उपयोग आप अपना जीरोधा AME शुल्क का भुगतान करने में तथा सशुल्क सेवा का प्रयोग करने में कर सकते हैं।
  • जीरोधा की देशभर में 120 से अधिक आधिकारिक शाखाएं तथा पार्टनर ऑफिस हैं ताकि वह आपको परेशानी रहित सेवाएं प्रदान कर सकें।
  • ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए इनके पास पर्याप्त कर्मचारी हैं। यदि लाइव ट्रेड के दौरान आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो कस्टमर केयर के माध्यम से अपनी पोजीशन क्लोज कर सकते हैं या जितनी जल्दी हो सके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।
  • जीरोधा का निशुल्क लर्निंग प्लेटफॉर्म। यह प्लेटफार्म आपको वह सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करता है जो ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए अनिवार्य है।
  • जीरोधा अकाउंट को ओपन करने के साथ ही आपको प्रथम तीन महीनों के लिए निशुल्क GTT ऑर्डर फैसिलिटी प्राप्त होती है। यह एक प्रकार की एल्गो ट्रेडिंग सेवा है जहां आप बाय तथा सेल मूल्यों को निश्चित करते हैं और आपके द्वारा निश्चित मूल्यों पर आपकी ट्रेडिंग संपूर्ण होती है।

नुकसान

  • कॉल तथा ट्रेड शुल्क अन्य डिस्काउंट ब्रोकर्स की अपेक्षाकृत काफी अधिक है। यह ₹20 ब्रोकरेज के साथ अतिरिक्त ₹50 प्रति और शुल्क लागू करता है।
  • इनका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कई बार (बहुत कम) बुल्लिश कैंडल के दौरान बियरिश कैंडल दर्शाता है तथा इसके विपरीत भी।
  • मैंने यह व्यक्तिगत तौर पर यह ध्यान दिया है कि चार्ट देखते समय लोअर टाइम फ्रेम्स में यह निकटतम लो तथा हाई से चूक जाता है।

मेरे द्वारा ऊपर दर्शाई गई दो कमियां बहुत कम देखने को मिलती हैं परंतु फिर भी आपको इन कमियां से परिचित कराना मेरा कर्तव्य है।

जीरोधा अकाउंट ओपनिंग स्टेटस की जांच कैसे करें?

एक बार आपकी ओर से जीरोधा डिमैट अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया को संपूर्ण करने के पश्चात क्लाइंट आईडी तथा पासवर्ड आने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है। अपने जीरोधा अकाउंट ओपनिंग स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कीजिए:

  • जीरोधा वेबसाइट पर जाइए।
  • अपना मोबाइल नंबर भरिए, ओटीपी भरिए और Continue बटन को प्रेस कीजिए।
  • अगले पेज पर आपको अपना अकाउंट स्टेटस दिखाई देगा।

यदि आपको अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा जाता है तो आपको अपलोड डॉक्यूमेंट बटन दिखाई देगा।

जीरोधा रिव्यू - Zerodha Review

जीरोधा रेटिंग:

अभी अकाउंट खोलें

जीरोधा रेटिंग:

वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म: 4.2/5.0
मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म: 4.0/5.0
ट्रेडिंग टूल्स: 4.0/5.0
ग्राहक सेवा: 3.8/5.0
ब्रोकरेज: 4.0/5.0
Overall Rating: 4.1/5.0

15% से अधिक भारतीय रिटेल ट्रेडर्स की पहली पसंद जीरोधा है। उन्नत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, कम ब्रोकरेज शुल्क, प्रयोग, मार्केट की एक विशाल शृंखला (इक्विटी से कमोडिटी करेंसी तक) तथा मनमोहक मेंटेनेंस शुल्क जैसी सेवाओं के कारण Zerodha भारत के श्रेष्ठ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है तथा प्रत्येक नए ट्रेडिंग को अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।

मैं भी व्यक्तिगत तौर पर उनके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना करता हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर ट्रेडिंगव्यू, चार्टिंग प्लेटफार्म और जीरोधा कई सशुल्क सेवाओं को निशुल्क प्रदान करता है।

थोड़े ही समय में जीरोधा अपनी सेवाओं तथा न्यूनतम शुल्क दरो के कारण भारत में एक विशाल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभर कर सामने आया है।

यकीनन इसमें अभी भी सुधार की गुंजाइश है परंतु फिर भी इस प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करना लाभप्रद है।

मैं व्यक्तिगत तौर पर यह सुझाव देना चाहूंगा की आपके अलग-अलग ब्रोकर्स के साथ दो अकाउंट होने चाहिए ताकि यदि किसी एक में कोई तकनीकी परेशानी उत्पन्न होने पर आप दूसरे ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग शुरू कर सके।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या जीरोधा कमोडिटी ट्रेडिंग प्रदान करता है?

हां, जीरोधा कमोडिटी ट्रेडिंग प्रदान करता है।

Zerodha डीमैट अकाउंट ओपन करने की क्या प्रक्रिया है?

जीरोधा में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन (ऑफलाइन अकाउंट के लिए ₹300 का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा) डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। मेरा आपको यही सुझाव है की ऊपर दिए गए चरणों का पालन कीजिए और ऑनलाइन डिमैट अकाउंट ओपन करके ₹300 की बचत कीजिए। डीमैट अकाउंट ओपन करने की चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखें।

जीरोधा की कॉल बैक सेवा व्यवस्थित करने के लिए ऊपर दिया गया फॉर्म भरिए। यदि आप अपना डिमैट अकाउंट ऑनलाइन ओपन नहीं कर पा रहे हैं तो वे आपकी अकाउंट ओपन करने में शुरुआत से मदद करेंगे।

Zerodha शुल्क कितना है?

जीरोधा वार्षिक आधार पर ₹300 मेंटेनेंस शुल्क लागू करता है। मेरी राय में इनके वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क सभी के लिए सस्ते एवं उचित हैं। यदि आप एक इंस्टीट्यूशनल निवेशक है उस स्थिति में आपका एएमसी शुल्क ₹1000 होगा।

जीरोधा में आप कैसे शुल्क कम कर सकते हैं?

आप इनके द्वारा प्रदान किए गए रेफरल प्रोग्राम का लाभ उठाकर प्रत्येक रेफरल से 300 पॉइंट एकत्रित कर सकते हैं। यदि आपके मित्र या परिवार के सदस्य आपका रेफरल लिंक प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको सीधे तौर पर 300 पॉइंट प्राप्त होते हैं। जिनका उपयोग आप AMC शुल्क का भुगतान करने में अथवा अन्य सशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने में कर सकते हैं।

क्या जीरोधा कैंसिल ऑर्डर के लिए भी शुल्क लागू करता है?

जीरोधा समेत अन्य सभी ब्रोकर कैंसिल ऑर्डर के लिए कोई शुल्क लागू नहीं करते हैं। आपको केवल एग्जीक्यूटिड ऑर्डर के लिए ही भुगतान करना होता है। मान लीजिए यदि आप एक लिमिट आर्डर प्लेस करते हैं तथा आपका ऑर्डर प्राइस पर सफल नहीं होता है या ऑर्डर एग्जीक्यूट होने से पहले ही आप उसे कैंसिल कर देते हैं, तो इन दोनों ही स्थितियों में कोई शुल्क लागू नहीं होता है।

जीरोधा आईपीवी का क्या अर्थ है?

इन पर्सन वेरीफिकेशन (In-person verification (IPV)) सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। आईपीवी के द्वारा ब्रोकर इस बात की पुष्टि करते हैं कि जिस व्यक्ति के दस्तावेज जमा कराए गए हैं असल में वह व्यक्ति ही अकाउंट ओपन कर रहा है। पहले जीरोधा में आईपीवी ग्राहक के सामने बैठ कर की जाती थी परंतु आज तकनीकी उन्नति के फलस्वरुप दूर बैठे हुए भी आईपीवी संभव है।

ऑनलाइन आईपीवी के अंतर्गत एक 4 डिजिट का कोड आपकी डिवाइस स्क्रीन पर दिखाई देता है जिसे आप को एक कोरे कागज पर लिखना होता है तथा उसके बाद कोड के साथ फोटो को कैप्चर करना होता है।

इसके अलावा आपको नहीं SEBI दिशा निर्देशों के तहत अपनी लोकेशन भी शेयर करनी पड़ती है।

क्या डीमैट अकाउंट के लिए POA अनिवार्य है?

नहीं, डीमैट अकाउंट के लिए ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ अनिवार्य नहीं है।

यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्रोकर को POA प्रदान करना चाहते हैं अथवा नहीं। पावर ऑफ अटॉर्नी एक प्रकार का दस्तावेज है जो आपकी जगह ब्रोकर को डीमैट अकाउंट के उन शेयर्स को डेबिट करने की अथॉरिटी प्रदान करता है जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।

जो ग्राहक अपने ब्रोकर को पीओए नहीं प्रदान करते हैं उन्हें शेयर्स बेचने से पहले सीडीएसएल टीपीआईएन प्रदान करना होता है।

शुरुआती दिनों में टीपीआईएन सुविधा के अभाव में ग्राहकों द्वारा ब्रोकर्स को पीओए प्रदान करना अनिवार्य होता था परंतु अब यह पूर्ण रूप से अकाउंट होल्डर पर निर्भर करता है।

एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि टीपीआईएन (TPIN) सुविधा केवल एक करोड़ की प्रतिदिन ट्रांजैक्शन वैल्यू तक ही सीमित है।

क्या जीरोधा पूर्ण रूप से सुरक्षित है?

जीरोधा भारत के श्रेष्ठ स्टॉक ब्रोकर्स में से एक है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का रजिस्टर्ड मेंबर है और एनएसई तथा बीएसई के कैश/डेरिवेटिव्स/करंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से रजिस्टर्ड है।

जीरोधा के रजिस्ट्रेशंस नीचे दिए गए हैं:

  • एनएसई तथा बीएसई का रजिस्टर्ड मेंबर
  • एमसीएक्स के साथ रजिस्टर्ड
  • एसबीआई के साथ रजिस्टर्ड
  • डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (सीडीएसएल का डिपॉजिटरी के रूप में उपयोग द्वारा)

नोट: उपरोक्त विवरण आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं तथा संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के प्रयोग से इनकी संपूर्ण जांच की गई है।

जीरोधा अकाउंट ओपन करने में कितना समय लगता है?

जीरोधा अकाउंट ओपन करने में 15 मिनट का समय लगता है और एक बार सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने के बाद डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग और अकाउंट को सक्रिय होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है।

सफलतापूर्वक जांच संपूर्ण होने के बाद ग्राहक को क्लाइंट आईडी तथा पासवर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिए जाते हैं। यदि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कमी रह जाती है तो जीरोधा डिमैट अकाउंट को ओपन करने में अधिक समय लग सकता है।