रिलीज होने जा रही है पुष्पा 2 फिल्म - Pushpa 2 release date

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

तहलका मचा दिया था पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने वही से मिली थी बड़ी कामयाबी इस अभिनेता को।लोग बहुत बेसब्री से Pushpa 2 release होने का इंतजार कर रहे थे वही इंतजार हुआ खत्म अल्लू अर्जुन ने अपने जन्मदिन वाले दिन  इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।

Pushpa 2 movie

सूत्रों के अनुसार Pushpa 2 release date 6 दिसंबर 2024 है .Pushpa 2  फिल्म हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली भाषा में देखी जा सकती है.

परिचय 

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 मैं चेन्नई में हुआ था इनके पिताजी अरविंद अल्लू एक फिल्म प्रड्यूसर हैऔर माता का नाम निर्मला है जो की एक तेलुगू परिवार से बिलॉन्ग करते हैं.अल्लू अर्जुन के दादाजीफेमस फिल्म कॉमेडियन थे.अल्लू अर्जुन ने अपनी शिक्षाचेन्नई से ही पूरी की उसके यह अपने परिवार के साथ हैदराबाद में शिफ्ट हो गए.

करियर

अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 को फिल्म ‘गंगोत्री’ से शुरू की.अल्लू अर्जुन को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से फिल्म फेयर पुरस्कार और तीन नदी पुरस्कारों से नमाजा गया है.यह साउथ इंडिया के नामी अभिनेताओं में से एक हैं.हैदराबाद के पॉश इलाका जुबली हिल्स में इनका एक लग्जरी बंगला है जिसमें यह अपनी पत्नी स्नेहा दत्ता और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। 

गाड़ियों के शौकीन

पुष्पा नाम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन के पास गाड़ियों की भी बहुत सारी कलेक्शन है जिसमें रेंज रोवर,मर्सिडीज जीएलई 350डी,बीएमडब्ल्यू एक्स 6,जैगुआर एक्सजे एल,हमर एच2 है।

अल्लू अर्जुन के पास अपना एक प्राइवेट जेट पर एक पर्सनल वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 7 करोड़ तक बताई जाती है।

Pushpa 2 movie