Angel One Account Status कैसे पता करें

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

एक बार ग्राहक की तरफ से एंजेल वन अकाउंट को ओपन करने की प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद डिमैट अकाउंट के क्रैडेंशियल प्राप्त करने के लिए 24 से 48 घंटे का समय लगता है।

एंजेल वन अकाउंट स्टेटस कैसे पता करें - How to Check Angel One Account Status

कृपया वीडियो को 09:54 टाइम पर जाकर देखें। इस टाइम पर मैंने वीडियो में बताया है कि कैसे आप Angel One Account Status कर सकते हैं।

Angel One account opening application कंपलीट करने के बाद आप Angel One ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और जब आप अप में लोगों करते हैं तो आपको नीचे पेज पर आपका Angel One Account Status दिखता रहता है। आप उस बटन पर क्लिक कर जान सकते हैं कि अभी आपका अकाउंट खुला है या नहीं।

अगर Angel One application status rejected है तो आप वहां देख सकते हैं उसकी वजह क्या है। एंजेल वन को उसके हिसाब से नए दस्तावेज भेज सकते हैं जिससे कि आपका अकाउंट ओपनिंग कंप्लीट हो सके।

यदि ट्रेडिंग अकाउंट इस समय के दौरान भी ओपन नहीं होता है तो आप कस्टमर केयर नंबर 02268071111/02242185454 पर कॉल द्वारा अपने एंजेल वन अकाउंट के ओपनिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वैकल्पिक तौर पर आप support@angelbroking.com पर मेल द्वारा अपने Angel One Account Status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।