सास की पड़ोसन बनी दीपिका पादुकोण लिया उसी अपार्टमेंट में एक Flat -After Delivery Deepika Padukone Bought a new House

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

 रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद  लिया आलीशान घर अब वहीं पर रहेंगे दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और उनकी न्यू बोर्न बेबी.

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड को बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी है. इन्होंने नामी एक्ट्रेस के साथ काम किया और लोगों के दिलों में अपनी खूब पहचान बनाई.दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह के साथ शादी करकेअपना घर बसायाऔर हाल हीमैंएक बच्ची को जन्म दिया है.काफी समय से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड से ब्रेक लिया हुआ था. 

रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद अपने आप को एक फ्लैट गिफ्ट किया.जो कि मुंबई शहर के बांद्रा में है  इस फ्लैट की कीमत लगभग 19 करोड़ तक बताई जा रही है यह पांच बीएचके का लग्जरी फ्लैट है.कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की सास जाने की रणवीर सिंह की मां भी इसी फ्लैट में रहती है.रणवीर सिंह की मां  इसी अपार्टमेंट में एक आलीशान घर रेंट पर लिया हुआ है.जिसका महीने का रेंट लगभग 9 लाख तक बताया जाता है.और उसी अपार्टमेंट में दीपिका पादुकोण ने अपना खुद का लग्जरी घर खरीद लिया. सास और बहू एक ही अपार्टमेंट में पड़ोसी बन गए हैं.