मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
जो लोग बहुत पुराने समय सेबवासीर की बीमारी से जूझ रहे हैं.उनके लिए बहुत ही सहायक है जातिफलादि बटी इस औषधि से काफी हद तक राहत मिल सकती है. पुरानी से पुरानी बवासीर को भी दूर किया जा सकता है.जानते हैं जातिफलादि बटी के लाभ
जातिफलादि बटी एक आयुर्वेदिक औषधि है.जिन लोगों को मल में खून निकलना या जलन होने की समस्या होती है.जातिफलादि बटी का सेवन करने से इस बीमारी को दूर किया जा सकता है.इसका प्रयोग करने से मल शुद्धि होती है.और पाचन क्रिया भी अच्छी हो जाती है.
जातिफलादि बटी का लगातार सेवन करने से बवासीर से होने वाले मस्से भी मुरझा जाते हैं. और इस बीमारी से राहत मिल सकती है.
जातिफलादि बटी एक साधारण औषधि है.जिसका प्रयोग कोई भी मनुष्य किसी भी मौसम में कर सकता है.