अपनी स्टाइल और फैशन सेंस से सुर्खियों में बनी रहती न्यासा देवगन - Nyasa Devgan Remains in the Headlines With Her Style and Fashion Sense.
मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
बॉलीवुड के पापुलर सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी काफी चर्चा में रहते हैं।कोई काम न करने पर भी स्टार किड्स सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर रहते हैं आए दिन इन किड्स स्टार्स कीअपडेट्स मिलती रहती हैं.
अजय देवगन और काजोल की लाडली उन स्टार किड्स में है 2024 में न्यासा देवगन पूरे 21 वर्ष की हो जाएगी. जो फैशन और अपने स्टाइल से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।
न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ इन्होंने धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी की और हाई स्कूल की पढ़ाई सिंगापुर में पूरी की।
न्यासा देवगन को घूमना फिरना आउटिंग करना पसंद है वह अक्सर अपने माता-पिता के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी डालती रहती हैं।
न्यासा देवगन आगे की पढ़ाई भी सिंगापुर से ही पूरी कर रही है।
न्यासा देवगन इंस्टाग्राम टि्वटर और स्नैपचैट जैसी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं आए दिन वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं।