मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
बीमा कोई भी नहीं करवाना चाहता खासकर के घर बीमा। लेकिन फिर भी यह एक आवश्यक चीज है और इसे हर किसी को करवाना चाहिए। यहां नीचे कुछ पॉइंट दिए गए हैं जो आपको मदद कर सकते हैं यह जानने के लिए कि क्या आपके घर को Home Insurance Policy की जरूरत है या नहीं।
Reasons to Buy Home Insurance Policy:
- अगर आपको हमेशा डर लगा रहता है कि आपके पीछे आपके घर में चोरी हो सकती है आपका कीमती सामान चोरी किया जा सकता है तो आपको होम इंश्योरेंस करवाना चाहिए जिससे आप बेफिक्र होकर कहीं भी जा पाएंगे क्योंकि आपके दिल में तसल्ली होगी कि आपका घर और उसका सामान बीमा कंपनी द्वारा सुरक्षित है।
- अगर आपका घर किसी ऐसी जगह पर स्थित है यहां पर प्रकृतिक आपदाएं आने का डर लगा रहता है तो आप अपने घर को इंश्योर करवा सकते हैं।
- अगर आपके एरिया में अक्सर चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है तो आप होम इंश्योरेंस करवा सकते हैं।
- हर घर को मरम्मत की जरूरत पड़ती है तो अगर आपको लगता है कि जरूरत पड़ने पर आप अपने घर की मरम्मत करने में असमर्थ होंगे तो आप ऐसा होम इंश्योरेंस खरीद सकते हैं जो जरूरत पड़ने पर आपके घर के मरम्मत के पैसे भी दे।
Do Not Buy Home Insurance if:
- अगर आपका घर ऐसी जगह पर स्थित है जहां पर पिछले 10-15 साल में कोई प्राकृतिक आपदा की वजह से किसी कर का नुकसान नहीं हुआ है तो आपके लिए होम इंश्योरेंस फायदेमंद नहीं होगा।
- अगर आपके आस पड़ोस में कभी चोरी नहीं हुई और वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं तो इस स्थिति में घर का सामान सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस लेना फायदेमंद नहीं होगा।