फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया इन जोड़ियों ने - superhit Bollywood Couples On Screen

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

सुपर हिट फिल्में देकर इन जोड़ियों ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी शॉप छोड़ी कि आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियों की बात की जाए तो इनका नाम सबसे पहले लिया जाता है।

अमिताभ बच्चन और रेखा 

अमिताभ बच्चन और रेखा

काफी चर्चा में रहती थी अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सुहाग,दो अंजाने,सिलसिला जैसी सुपरहिट फिल्में बनाकर लोगों के दिलों में खूब नाम कमाया। मीडिया की माने तोअमिताभ बच्चन और रेखाके बीच में अफेयर्स के भी बहुत सारी खबरें सामने आई थी.


शाहरुख खान और काजल

शाहरुख खान और काजल

फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था इस जोड़ी ने लोगों की जुबान पर आज भी शाहरुख खान और काजल इस जोड़ी का नाम रहता है।

बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कभी खुशी कभी गम,कुछ कुछ होता है,जैसी सुपरहिट फिल्में देकर फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना ली थी इस जोड़ी ने।


गोविंदा और करिश्मा कपूर

गोविंदा और करिश्मा कपूर


फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों की बात की जाए तो गोविंदा और करिश्मा कपूर को कैसे भूल सकते हैं इन्होंने भी कोई कम जलवा नहीं दिखाया फिल्म इंडस्ट्री में।गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को भी लोगों ने खूब सराहा था.इस जोड़ी ने बॉलीवुड को खूब सारी हिट भी फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली. खुद्दार, दुलारा, राजा बाबू, कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हीरो नंबर 1,प्रेम शक्ति जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खूब नाम कमाया इंडस्ट्री में.