अच्छी फिल्में देने पर भी रही फ्लॉप यह Bollywood Actors - 4 Flop Bollywood actress

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Film Industry की बात की जाए तो यहां पर अपना करियर बनाने के लिए बहुत से नए चेहरे रोजाना सामने आते हैं पर Film Industry  मेंअपना अच्छा नाम बनाना बहुत मुश्किल है. बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं.जिन्होंने बॉलीवुड में कदम तो रखा पर अपना अच्छा नाम नहीं कमा पाई. अक्सर इन्होंने बॉलीवुड को फ्लॉप फिल्में दी उनकी एक्टिंग को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. इस आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि ऐसी कौन-कौन सी है Flop Actors जिन्होंने अपना  luck आजमाया पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.

4 Flop Bollywood actress

Sonakshi sinha

Sonakshi Sinha बॉलीवुड अभिनेत्री है. यह मशहूर अभिनेता ‘शत्रुघ्न सिन्हा’ की बेटी है परंतु यह अपने पिता के समान फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा कमल नहीं दिखा पाई. सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ ‘दबंग’ फिल्म से डेब्यू किया था यह फिल्म हिट रही थी पर उसके बाद सोनाक्षी सिन्हा कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाई और इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया.

4 Flop Bollywood actress

Zareen Khan

जरीन खान ने फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके Opposite Salman Khan थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई और साथ में ही जरीन खान भी फिल्म इंडस्ट्री को हिट फिल्में नहीं दी जिसके कारण यह एक फ्लॉप अभिनेत्री बन गई और इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया.

4 Flop Bollywood actress

Shamita Shetty 

Shamita Shetty मशहूर अभिनेत्री Shilpa Shetty की सगी बहन है शमिता शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम तो रखा परंतु यह अपनी बहन के की तरह बॉलीवुड मेंअपना सिक्का नहीं जमा पाई और फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया.

Ameesha Patel
4 Flop Bollywood actress

Kaho Na Pyar Hai से डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल भी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सफल नहीं रही हालांकि इन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी पर उसके बाद इन्होंने लगातार ही फ्लॉप फिल्में दी. अमीषा पटेल भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई.