इनका जन्म 8 जनवरी 1986 कर्नाटका के एक गांव में हुआ इनका असली नाम नवीन गौड़ा है।
₹100 से अपना फिल्मी करियर शुरू किया और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
KGF की बड़ी सफलता के बाद इन्होंने बैंगलोर के पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में शानदार डुप्लेक्स घर खरीदा है।
इस आलीशान घर की कीमत 5 करोड़ तक बताई जाती है और इसका नाम विंडसर मीनार के नाम से रखा गया है।
इस आलीशान घर में रॉकी भाई अपनी बीवी राधिका के साथ और दो बच्चों के साथ खुशी से रहते हैं।
गाड़ियों की बात करें तो इनके पास ऑडी Q7 रेंज रोवर मर्सिडीज बेंज डीएलएफ जैसी महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं रॉकी भाई।
यश आज कन्नड़ इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं।
बताया जाता है की यश ने पहली फिल्म केजीएफ के लिए 7 करोड़ तक चार्ज किया था वहीं दूसरी चैप्टर केजीएफ के लिए इन्होंने लगभग 30 करोड चार्ज किए थे।
You must log in to post a comment.