कम नहीं है टेलीविजन की यह स्टार जो बॉलीवुड के एक्टर्स से ज्यादा कमा लेते हैं कितना चार्ज करते हैं 1 एपिसोड का यह स्टार चलिए देखते हैं।
यह रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने 1 एपिसोड का करीब 1.20 लाख लिया वहीं बिग बॉस की सफलता के बाद हिना खान ने सीरियल कसौटी जिंदगी में 1 एपिसोड का लगभग 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किया था।
मोहित रैना जोकि प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव में महादेव का किरदार निभाने के लिए 1 एपिसोड का लगभग1 लाख तक चार्ज करते हैं।
प्रसिद्ध बहू एक मां का किरदार निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी 1 एपिसोड का लगभग 80000 से लेकर 1लाख तक चार्ज करती है।
अच्छी खासी फीस चार्ज करती है शिवांगी जोशी जो कि अपने लुक्स और फैशन से भी जाने जाती है रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 इन्होंने हर एपिसोड के लिए10 लाख रुपये तक चार्ज किए थे।
टीवी सीरियल की दुनिया में अच्छी मां अच्छी बहू की बात की जाए तो अनुपमा को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल 1 एपिसोड का 80000 से लेकर 1.10 लाख तक चार्ज करती है।
एकता कपूर के शो कहानी घर घर की मैं से मशहूर हुए करण पटेल जिन्होंने दिव्यंका त्रिपाठी के साथ मोहब्बतें सीरियल में धूम मचाई 1 एपिसोड का 1 लाख 1.30 तक लेते थे।
You must log in to post a comment.