सही से बैंक चेक या सेल्फ चेक कैसे भरे

आज हम बैंक चेक भरने का सही तरीका सीखेंगे। चेक भरते समय हम में से बहुत सारे लोग कुछ गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से चेक गलत हाथों में पड़ने से हमारे पैसों का नुकसान भी हो सकता है। हम देखेंगे कि किन-किन चीजों पर हमें ध्यान देना चाहिए जब हम एक चेक को भर रहे हो। हम यह भी देखेंगे कि सेल्फ चेक कैसे भरे (self cheque kaise bhare)। अगर आप खुद ही अपने बैंक से पैसे निकलवाना चाहते हो तो हम वह तरीका भी देखेंगे।


भारत में चेक के द्वारा भुगतान करना एक बहुत आम बात है। दुनिया के बहुत सारे देश ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन अभी के हिसाब से नगद में भुगतान करना और चेक के द्वारा भुगतान करना सबसे मशहूर है। 

इसलिए हमें यह पता होना चाहिए कि चेक कैसे भरा जाता है (how to fill cheque in Hindi)। वैसे हम में से बहुत सारे लोग पहले से चेक भरते हैं पर बहुत कम लोग यह जानते हैं कि चेक भरने का सही तरीका क्या है। अगर आप चेक भरने का सही तरीका नहीं जानते तो आपका चेक कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है जैसे कि अगर आप चेक पर से "धारक को या Or Bearer" नहीं काटते और आपका चेक गुम हो जाता है तो कोई भी इसको बैंक में जमा कराकर कैश करा सकता है। 

how to fill cheque in Hindi


आगे की पोस्ट को पढ़कर आप जानोगे कि चेक भरते समय कौन-सी चीजों पर हमें खास ध्यान देना चाहिए। इसी तरह अगर आप नहीं जानते कि बैंक चेक कैसे भरा जाता है और आप सोचते हो कि मुझसे यह नहीं होगा तो फिक्र ना करें इस पोस्ट को पढ़कर आप कभी भी यह नहीं सोचोगे।

अभी आप अपना बैंक चेक भरने के लिए तैयार हो नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें यह जानने के लिए कि बैंक चेक कैसे भरते (Bank check kaise bhare) हैं।




बैंक चेक या सेल्फ चेक कैसे भरे - How to Fill Cheque in Hindi

self cheque kaise bhare


मैंने आपको समझाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक चेक भरा है। सभी बैंकों के चेक इसी तरह के होते हैं सिर्फ फॉर्मेट चेंज होता है।

बैंक चेक कैसे (cheque kaise bhare) भरते हैं जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  1. आप अपने चेक को अपनी स्थानीय भाषा जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, में भर सकते हो। चेक भरने के लिए, सबसे पहले चेक के ऊपर 2 लाइनें खींचे और उनके बीच 'खाता धारक को या A/C Payee' लिखे। यह लिखना जरूरी नहीं होता लेकिन इसको लिखना चाहिए। ध्यान दें: अगर आप सेल्फ चेक (Self Cheque) भर रहे हो अपने बैंक से खुद के लिए पैसे निकालने के लिए तो यह ना लिखें।
  2. अभी 'Pay' के आगे उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने चेक के द्वारा पैसे देने हैं। अगर आप सेल्फ चेक भर रहे हो तो यहां पर 'SELF' लिख दे। जैसे कि मैंने बताया अगर आप चेक के माध्यम से ज्यादा पैसे दे रहे हो तो Payee का बैंक अकाउंट नंबर लिखें।
  3. नाम के बाद आप बैंक अकाउंट नंबर लिख सकते हो। नाम लिखने के बाद लाइन डालना ना भूलें। 
  4. नाम लिखने के बाद, चेक पर आपको 'धारक को या Or Bearer' लिखा हुआ मिलेगा उसको काट दे (ध्यान दें: जब हम खुद पैसे निकलवा रहे हैं तो हमें इसको नहीं काटना है)। अगर आपने इसको नहीं काटते तो कोई भी बैंक में जाकर इस चेक को कैश करवा सकता है। जरूरी नहीं है कि जिसका नाम उस पर लिखा हो वही चेक कैश करवाएं।
  5. लेकिन अगर आप 'धारक को या Or Bearer' को काट देते हो तो सिर्फ वही व्यक्ति चेक को कैश करा सकता है जिसका नाम चेक पर लिखा हुआ है। 
  6. उसके बाद चेक की तारीख लिख दे।
  7. आप जिस दिन चेक दे रहे हो उस दिन की तारीख लिख सकते हो या उसके आगे की तारीख भी लिख सकते हो। जरूरी नहीं है कि आपको आज की तारीख ही लिखनी है। 
  8. अभी 'रुपये या Rupees' के आगे शब्दों में पैसे लिखें, जितने पैसे आपने देने हैं। पैसे लिखने के बाद लाइन डालना ना भूलें।
  9. उसके बाद जितने पैसे आपने शब्दों में लिखे हैं उनको नंबरों में दिए गए बॉक्स में भरे। 
  10. अभी अंत में नीचे आप अपना नाम लिखा देख सकते हो, उसके पास अपने हस्ताक्षर कर दे।
  11. वह हस्ताक्षर करें जो आपने बैंक में किए हुए हैं।

मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि बैंक चेक कैसे भरते हैं (how to fill cheque) और आगे से आप अपने बैंक चेक को आसानी से भर पाओगे।