HDFC Netbanking Login Password रीसेट कैसे करें

zerodha zerodha zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

इस पोस्ट की मदद से आप HDFC Netbanking login forgot password रीसेट कर सकते हो। आप अपनी बैंक डीटेल्स, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड और प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हो।

HDFC नेट बैंकिंग की मदद से आप ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हो। पहले बहुत सारे लोग इंटरनेट बैंकिंग को उपयोग करने से डरते थे लेकिन अब बहुत सारे लोग इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के फायदों को जानने के बाद इसको उपयोग कर रहे हैं। 

हमारे पिछले पोस्टस में हमने आपको बताया था कि कैसे HDFC बैंक की नेट बैंकिंग को शुरू करते हैं, कैसे एचडीएफसी बैंक कस्टमर ID को ढूंढते हैं, और कैसे एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस को शुरू करते हैं।

अगर आप अपना HDFC Netbanking login password भूल गए हो तो आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि कैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करें।

आप घर से ही HDFC net banking password reset कर सकते हो। इसके लिए आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ATM कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए। 

इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल ID की मदद से भी रिसेट कर सकते हो। 

दोनों तरीकों में से पहला तरीका आसान है। इसीलिए मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ATM कार्ड की मदद से एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड रीसेट करें।

HDFC Netbanking Login Password रीसेट कैसे करें

सबसे पहले HDFC इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट (https://netbanking.hdfcbank.com/) पर जाएं; जैसे आप पहले जाते थे अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद सही तरह से जांच ले कि आप ऑफिशियल एचडीएफसी बैंक वेबसाइट पर हो।

वेबसाइट के लॉगइन पेज पर पहुंचने के बाद, अपना HDFC Bank customer ID एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक कर दें।

HDFC Netbanking Login Password

  • HDFC Netbanking login password reset करने के लिए स्क्रीन पर आपको 'Forgot IPIN (Password)' नाम का लिंक मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अभी फिर से अपनी कस्टमर ID दिए गए बॉक्स में एंटर करें और Go बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ATM कार्ड की मदद से अपना HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए, पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  • उसके बाद आपको आपकी स्क्रीन पर कुछ नंबर और अक्षर दिख रहे होंगे, उन नंबरों और अक्षरों को तस्वीर के नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर दें। 
  • अभी Continue बटन पर क्लिक कर दें। 
  • ध्यान दें: आप दूसरे ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हो। उसमें आपको ईमेल के माध्यम से अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा।
  • अगली स्क्रीन पर बॉक्स में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने बैंक के साथ लिंक किया हुआ है। नंबर दर्ज करने के बाद, Continue पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके सभी एक्टिव ATM कार्ड दिख जाएंगे। अगर आपके पास एक ही ATM कार्ड है तो आपको एक ही दिख रहा होगा। अभी उस ATM कार्ड नंबर पर क्लिक करें जो आपके पास उपलब्ध है।
  • अभी अगली स्क्रीन पर आप अपना HDFC net banking password reset कर सकते हो। 
  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए, सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड का एटीएम पिन एंटर करें (वही पिन जो आप ATM मशीन से पैसे निकलवाने के लिए उपयोग करते हो)। 
  • बाद में अपने डेबिट कार्ड की Expiry date एंटर करें; यह आपके ATM कार्ड पर ही लिखी हुई होती है। 
  • अभी अंत में जो दो बॉक्स दिख रहे हैं उन में अपना नया HDFC इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भरे। आपको विशेष अक्षर, साधारण अक्षर, और नंबर जैसे कि Abc@123 उपयोग करने हैं अपना पासवर्ड बनाने के लिए। 
  • सारी जानकारी को भरने के बाद, Confirm बटन पर क्लिक कर दे।

बस हो गया! आपने सफलता पूर्वक अपना HDFC netbanking password reset कर लिया है।

HDFC Netbanking Login Password Tips

अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग को सुरक्षित रखने के लिए, आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

  • कभी भी 123456789@ABC जैसे आसान पासवर्ड का उपयोग न करें।
  • हर 2-3 महीने के बाद अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने की आदत डालें।
  • कभी भी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स को किसी के साथ साझा न करें, खासकर सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके।

HDFC Net Banking Profile Password Reset कैसे करें?

उपरोक्त निर्देश आपको अपना लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने में मदद करेंगे। यदि आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड भी भूल गए हैं तो आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉगइन करके HDFC net banking profile password reset कर सकते हैं। 

उसके लिए अपने लॉगिन आईडी और नए सेट पासवर्ड का उपयोग करके अपने नेट बैंकिंग खाते में प्रवेश करें और फिर अपने प्रोफ़ाइल अनुभाग पर जाएं।

प्रोफ़ाइल अनुभाग में आप 'Forgot Password' लिंक पाओगे। एचडीएफसी प्रोफ़ाइल पासवर्ड रीसेट करने या बदलने के लिए उस लिंक का उपयोग करें।

खाताधारक जो ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे अपनी संबंधित बैंक शाखा में जा सकते हैं।