भारत की टॉप 10 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट - Online Shopping Sites in India

पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग भारत में बहुत लोकप्रिय हो गई है और नतीजन हम कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट देख सकते हैं। आजकल, यदि आप किसी उत्पाद को ऑनलाइन खोजते हैं तो आप सैकड़ों वेबसाइटों की एक सूची देख सकते हैं जो आपको वह उत्पाद प्रदान कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए, उनमें से कई सिर्फ धोखा देने वाली वेबसाइट हैं या वह बहुत घटिया ग्राहक सेवा  प्रदान करती है। यदि आप दुविधा में हैं कि ऑनलाइन खरीदारी करनी चाहिए या नहीं। तो मेरे पास इसका बहुत आसान जवाब है, एक बड़ा हाँ! बेशक, आपको ऑनलाइन खरीदारी करनी चाहिए। लेकिन बस सही जगह पर खरीदारी करें। इस पोस्ट में, मैं आपको भारत की टॉप 10 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट - Online Shopping Sites in India के बारे में बताऊंगा जिनसे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मे से किसी से भी शॉपिंग कर सकते हैं और आपका शॉपिंग का अनुभव अच्छा रहेगा। आज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भी आपको वैसी वारंटी देते हैं जैसी आप किसी लोकल दुकान से खरीदते वक्त पाते हो जैसे कि अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो आप उसे वापिस कर सकते हैं या बदल सकते हैं।

भारत में आए दिन एक नया ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट लॉन्च हो रहा है इनमें से बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर  अच्छी सेवा प्रदान करने और लंबे समय तक बिजनेस करने के लिए आते हैं लेकिन कुछ ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट भी लॉन्च होती है जो सिर्फ ऑनलाइन ठगी के लिए बनाई जाती है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने से डरते हैं।

लेकिन अगर आप जानते हो कि किस वेबसाइट से आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए और  किस से नहीं करनी चाहिए तो आप निडर होकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। मेरे पिछले पोस्ट में मैंने आपको कुछ सावधानियां बताई थी जिनको बरतकर आप एक अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

चाहे आपने पहले ऑनलाइन शॉपिंग की है या नहीं आपको यह सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए इनसे आप अपने आपको ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट "12 आम ऑनलाइन शॉपिंग सावधानियां ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए" को पढ़े।भारत की टॉप 10 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट - Online Shopping Sites in India की लिस्ट के लिए  इस पोस्ट को पढ़ते रहें।

Online Shopping Sites in India

भारत की टॉप 10 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट - Online Shopping Sites in India

ध्यान दें: यह सूची किसी तरह की वेबसाइट रैंकिंग नहीं बताती आप किसी भी वेबसाइट को चुन सकते हो अपनी ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए।

#1 Myntra Online Shopping Site

अगर आप फैशन से संबंधित ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो Myntra online shopping site एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह भारतीयों की पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको हर तरह का फैशन ब्रांड मिलता है  और यहां पर आपको हर रेंज के प्रोडक्ट मिलते हैं। 

वेबसाइट यहां पर आपको डिस्काउंट भी मिलते हैं और डिस्काउंट के अलावा इस वेबसाइट पर कुछ खास बैंक जैसे कि HDFC एक्सिस ICICI बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड अतिरिक्त 10 प्रतिशत से लेकर 20% तक डिस्काउंट मिलता है।  डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट सीमित समय के लिए होता है और यह हर बार नहीं मिलता है लेकिन फिर भी जो ऑनलाइन डिस्काउंट आपको इस वेबसाइट पर मिलता है वह आपको और बहुत कम वेबसाइट पर मिलेगा।

Myntra पर आपको आसान रिफंड पॉलिसी मिलती है जिससे अगर आपको खरीदा हुआ प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप उसे आसानी से वापस करके अपने पैसे वापस पा सकते हैं।  आपको एक बार इस वेबसाइट को जरूर विजिट करना चाहिए।

Myntra वेबसाइट पर जाएं

#2 TataCLiQ Online Shopping Site

TataCLiQ Online Shopping Site 2016 को लॉन्च हुआ है लेकिन आप यकीन ही नहीं करोगे कि यह वेबसाइट बहुत जल्दी भारतीयों की पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बन रही है। यह वेबसाइट online shopping के लिए बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन की गई है। कोई भी इसको आसानी से उपयोग कर सकता है।

मुझे कहना होगा की TataCLiQ Online Shopping Site कोई अच्छी वेबसाइट में से है जो मैंने आज तक उपयोग की है। इस वेबसाइट पर आपको हर तरह का प्रोडक्ट मिलेगा चाहे वह fashion से संबंधित हो, इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित हो, सेहत से संबंधित हो, रसोई से संबंधित हो, सीधे शब्दों में यहां पर आपको अपनी जरूरत का सारा सामान अच्छे डिस्काउंट पर मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए TataCLiQ ने एक और लग्जरी ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया है जिसमें आपको दुनिया के सबसे महंगे फैशन से संबंधित प्रोडक्ट मिलते हैं। अगर आप महंगे और branded clothes के शौकीन है तो TataCLiQ luxury online store को एक बार जरूर विजिट करें।

Tata Cliq वेबसाइट पर जाएं

#3 Flipkart Online Shopping Site

Flipkart Online Shopping Site भारत का सबसे पहला स्टार्टअप है जिसने और बहुत सारे भारतीयों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया। यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट  Amazon की तरह एक ऑनलाइन किताबों के स्टोर से शुरू हुई थी और समय के साथ यह विकसित हुई और भारत की सबसे मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बन गई।

Flipkart वेबसाइट पर आपको आपकी जरूरत का सारा समान आसानी से  मिल जाता है वह भी भारी डिस्काउंट पर। यह ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर इतना मशहूर है की हमें यह कहने की जरूरत भी नहीं है कि आपको इस से खरीदारी करनी चाहिए।

आप Flipkart online shopping वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं या आप Flipkart मोबाइल ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके शॉपिंग कर सकते हैं। मेरी राय में आपको Flipkart मोबाइल ऐप से शॉपिंग करनी चाहिए क्योंकि Flipkart अपने मोबाइल ऐप यूजर को अतिरिक्त डिस्काउंट देता है जो आपको इसकी वेबसाइट पर नहीं मिलता।

हमेशा Flipkart की ऑफिशियल मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें। अगर आपने अभी तक Flipkart app इंस्टॉल नहीं की है तो आप यहां पर क्लिक करके Flipkart मोबाइल ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

Flipkart वेबसाइट पर जाएं

#4 Amazon Online Shopping Site

Amazon दुनिया के सबसे मशहूर online shopping स्टोर में से एक है और बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर  खुल जाने के बावजूद भी यह स्टोर बहुत सारे लोगों की पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। हाल ही के कुछ समय में बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर खुलने लगी जिसकी वजह से Amazon को भारत में बहुत ज्यादा कॉन्पिटिशन मिल रहा है और एक कॉन्पिटिशन में सबसे ऊपर रहने के लिए Amazon ने अपना TV ऐड प्रोग्राम बहुत बढ़ा दिया है।

आप देख ही सकते होंगे कि TV पर इसके कितने ऐड आते हैं। Amazon सबसे पुरानी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में से एक है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी तक यह  सबसे अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में से एक है।

Flipkart और Amazon online shopping discount के लिए बहुत मशहूर है।

Amazon वेबसाइट पर जाएं

#5 AJIO Online Shopping Store

AJIO Online Shopping Store एक बहुत अच्छी वेबसाइट है ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए। यह Reliance का एक प्रोडक्ट है। यहां पर आपको फैशन से  संबंधित प्रोडक्ट मिलते हैं वह भी भारी डिस्काउंट पर। यहां पर आपको हर उम्र के लोगों के लिए फैशन से संबंधित प्रोडक्ट मिल जाते हैं। आप इस वेबसाइट को चुन सकते हैं अपने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए।

हालांकि इस स्टोर पर दूसरे स्टोर के मुकाबले कम प्रोडक्ट है और उनकी कीमत बहुत अच्छी होती है जो कि एक साधारण खरीदार के लिए बहुत अच्छी है।

AJIO अपने स्टोर को बढ़ाने के लिए  बहुत ज्यादा TV advertisement कर रहा है। अगर आप कम पैसे में अच्छे फैशन से संबंधित प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट को जरूर विजिट करना चाहिए। AJIO Reliance Trends के कुछ शहरों में स्टोर भी है आप वहां पर जाकर भी खरीदारी कर सकते हैं।

AJIO वेबसाइट पर जाएं

#6 Snapdeal Online Shopping Site

Snapdeal Online Shopping स्टोर ने शुरुआत में बहुत सारे ऑनलाइन ग्राहक बनाए थे लेकिन बहुत  ज्यादा कॉन्पिटिशन की वजह से यह वेबसाइट थोड़ी पीछे रह गई। लेकिन Snapdeal फिर से उभर रही है और फिर से अपने ग्राहकों का दिल जीत रही है बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर देकर।

यह वेबसाइट भी एक अच्छा विकल्प है ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए।

Snapdeal वेबसाइट पर जाएं

#7 Paytm Mall Online Shopping Store

Paytm Mall Online Shopping Store मे आपको हर तरह का  जरूरत का सामान मिल जाता है। यह तो बहुत बड़ा है और Paytm  इसको भारत में फैलाने के लिए बहुत अच्छे कैशबैक ऑफर देता है। कुछ कैशबैक ऑफर मैं तो आपको जितने का प्रोडक्ट होता है उतना ही कैशबैक मिल जाता है।

यकीनन यह आपका ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर हो सकता है। Paytm अपने कैशबैक ऑफर के लिए जाना जाता है और आपको Paytm Mall पर भी ऐसे ही हो पर देखने को मिलते हैं।

Paytm Mallवेबसाइट पर जाएं

#8 Nykaa Online Shopping Store

Nykaa women online shopping का एक सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक और अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है जिस पर आपको लाखों ऑनलाइन प्रोडक्ट मिलते हैं। यह बहुत तेजी से फैल रहा है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

Nykaa पर आप फोन के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं और आपको एक दिन में ही  प्रोडक्ट डिलीवर किया जा सकता है। इसमें आपको बहुत ज्यादा अच्छे ऑफर मिलते हैं। इनकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बहुत ज्यादा यूजर फ्रेंडली है और आप उसे आसानी से यूज कर सकते हैं। यहां पर आपको कैश ऑन डिलीवरी और ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलता है।

Nykaa वेबसाइट पर जाएं

#9 Meesho Online Shopping

Meesho Online Shopping Site फैशन प्रोडक्ट से संबंधित एक विश्वसनीय वेबसाइट है जिस पर आपको हर तरह का नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड मिल जाता है।  इस वेबसाइट पर भी आपको हर तरह का सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा प्रोडक्ट मिल जाता है। यह वेबसाइट भी एक अच्छा विकल्प है ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए।

डिस्काउंट के मामले में Meesho को कोई टक्कर नहीं दे सकता है। लेकिन यहां पर प्रोडक्ट क्वालिटी का इशू आता है। ज्यादातर प्रोडक्ट ब्रांडेड नहीं मिलते हैं और एवरेज क्वालिटी के मिलते हैं। अगर आप सस्ते कपड़े या समान ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह एक सबसे अच्छा विकल्प होगा।

Meesho वेबसाइट पर जाएं

#10 Shopsy by Flipkart

यह स्टोर Flipkart का है। इस स्टोर को फ्लिपकार्ट में Meesho को टक्कर देने के लिए लांच किया है। यहां पर आपको Meesho की तरह बहुत सस्ते product अच्छे shopping discount के साथ मिलेंगे। जो सेलर Flipkart पर होते हैं वही सेलर आपको Shopsy store पर मिलते हैं तो इसीलिए आप यह मान सकते हैं किFlipkart product quality आपको Shopsy पर मिलेगी पर अच्छे डिस्काउंट के साथ।

Shopsy वेबसाइट पर जाएं

ऊपर दी गई वेबसाइट में से आपको कौन सी सबसे अच्छी लगी?  अगर आपकी पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कोई और है तो उसे कमेंट बॉक्स  के माध्यम से हमसे शेयर करें।इस पोस्ट को शेयर करके हमें और लोगों तक पहुंचने में मदद करें। ऐसा करने के लिए आपका धन्यवाद! ऐसे ही अच्छे पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूलें!