SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट कैसे करें

SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट

SBI ऑनलाइन यूज़र अपने नेट बैंकिंग क्रैडेंशियल्स को ऑनलाइन बदल सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि यूजर अपना यूज़र आईडी, लॉगिन पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाते हैं। इसीलिए ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक उनको ऑनलाइन ही अपने इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को बदलने देता है। इसके लिए खाताधारक को ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड याद होना चाहिए और Hint Question और उसका जवाब भी याद होना चाहिए। जिसके बाद वह अपना SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट कर सकता है।

अगर आप अपना लॉगिन पासवर्ड भी भूल गए हो तो पहले उस पोस्ट को पढ़ें जिसमें मैंने बताया है कि कैसे हम ऑनलाइन एसबीआई लॉगइन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। लॉगइन पासवर्ड रिसेट करने के बाद आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट करने के लिए।

आपकी सुविधा के लिए मैंने वीडियो भी ऐड किया है उसको देखकर अपने दोनों पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा में दो तरह के पासवर्ड होते हैं। एक को हम लॉगिन पासवर्ड कहते हैं और दूसरे को हम एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड या ट्रांजेक्शन पासवर्ड कहते हैं।

SBI लॉगिन पासवर्ड आप उपयोग करते हो अपने ऑनलाइन अकाउंट में लॉगिन करने के लिए। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक ट्रांजेक्शन पासवर्ड आप उपयोग करते हो जब आपको कोई ऑनलाइन पेमेंट करनी है या अपने अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करना हो।

अगर आप अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हो तो आप अपने लॉगिन पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पासवर्ड को रीसेट कर सकते हो। इस पोस्ट में हम देखेंगे कि कैसे ऑनलाइन SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट (reset SBI profile password) करते हैं।

ऑनलाइन SBI इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको आपका SBI ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड याद होना चाहिए और आपको आपका Hint Question और उसका जवाब भी याद होना चाहिए।

जब आपने पहली बार SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड सेट किया होगा तब आपने एक Hint Question भी सेट किया होगा। आप उस Hint Question को उपयोग करके अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट कर सकते हो।

अगर आप किसी वजह से अपना Hint Question भी भूल गए हो तो आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके एक फार्म डाउनलोड करोगे और उसको अपनी बैंक ब्रांच में जमा करा कर अपना SBI Profile Password रीसेट कर सकोगे।

तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि कैसे SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करते हैं।

SBI प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट कैसे करें- How to reset SBI profile password online

भारतीय स्टेट बैंक नेटबैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट करने के लिए सबसे पहले अपने SBI ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।

SBI प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट

अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा में लोगिन करने के बाद, अपने माउस कर्सर (mouse cursor) को ‘Profile’ टैब पर ले जाएं और बाद में पहले ऑप्शन Profile पर क्लिक कर दे।

SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट

अभी ‘Forgot Profile Password’ लिंक पर क्लिक कर दें।

अगले पेज पर आपको Hint Question सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा। Hint Question सेलेक्ट करने के बाद, उसका जवाब नीचे दिए गए बॉक्स में भर दे।

ध्यान दें: अगर आप अपना Hint Question भूल गए हो तो सबमिट (Submit) बटन के नीचे आपको ‘Please click here’ लिखा हुआ मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। अभी अगले पेज पर अपना बैंक ब्रांच कोड लिखें और बाद में ‘Get branch name’ बटन पर क्लिक करें। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें। अगले पेज पर ‘Click here to download the form’ लिंक पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपके कंप्यूटर पर SBI नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। अभी आपको उस फॉर्म को भर कर अपनी बैंक ब्रांच में जमा कराना है। उसके बाद आपकी बैंक ब्रांच आपको आपका प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट कर देगी।

उसके बाद एक Hint Question सेलेक्ट करें। ध्यान दें: आप अपना पुराना Hint Question दोबारा से सेट कर सकते हो।

Hint Question सेलेक्ट करने के बाद, उसका जवाब नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।

अभी अपना SBI Profile Password रीसेट करने के लिए, अपना नया पासवर्ड दर्ज करें जिसमें आपको विशेष वर्ण, लोअरकेस और अपरकेस अक्षर और नंबर उपयोग करने हैं उदाहरण के तौर पर Abc@123। पासवर्ड भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

बस हो गया! आपने सफलतापूर्वक अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कर लिया है।