आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट (SBI net banking password reset) करते हैं। हमारे दूसरे पोस्ट में हमने बताया है कि कैसे SBI ट्रांजेक्शन पासवर्ड को रिसेट करते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। जिनकी मदद से ग्राहक बैंकिंग से संबंधित कार्य घर से ही कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ज्यादातर ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग करते हैं और स्वभाविक है कि बहुत सारे यूज़र्स अपना SBI इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस बात को जानता है। बैंक ऑनलाइन ही अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट करने देता है। जिससे कि ग्राहक को अपने बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती अपने एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड को रीसेट करने के लिए।
आप जानते होगे कि SBI इंटरनेट बैंकिंग में दो तरह के पासवर्ड होते हैं। एक आपका लॉगिन पासवर्ड होता है और एक आपका ट्रांजैक्शन पासवर्ड होता है।
लॉगिन पासवर्ड आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए उपयोग करते हो और इसी तरह ट्रांजेक्शन पासवर्ड आप उपयोग करते हो जब आपको कोई ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है।
ऑनलाइन SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपके पास आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारी जैसे कि आपका अकाउंट नंबर, CIF नंबर जैसी चीजें होनी चाहिए, इसी तरह आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जो नंबर आपने बैंक के साथ जोड़ा हुआ है वह आपके पास होना चाहिए और आपके पास आपका डेबिट कार्ड जिसको हम ATM कार्ड भी कहते हैं होना चाहिए।
अगर आपको आपका SBI ट्रांजेक्शन पासवर्ड याद है तो आप उससे भी अपना लॉगिन पासवर्ड रीसेट कर सकते हो।
अगर आपके पास ऊपर दी गई सारी चीजें उपलब्ध है तो आप अपना भारतीय स्टेट बैंक नेटबैंकिंग पासवर्ड ऑनलाइन रिसेट कर सकते हो।
ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करें – SBI Net Banking Password Reset
ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने के लिए, सबसे पहले SBI Online वेबसाइट (https://www.onlinesbi.com/) पर जाएं जैसे आप पहले जाते थे अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए।

SBI ऑनलाइन बैंकिंग लॉगइन पेज पर पहुंचने के बाद, साइड में आपको ‘Forgot Login Password’ लिखा हुआ मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर भारतीय स्टेट बैंक नेटबैंकिंग पासवर्ड करने के लिए ‘Forgot My Login Password’ सेट रहने दे और Next बटन पर क्लिक कर दे।
अभी आपको दिए गए फॉर्म को भरना है। चलिए इस फॉर्म को भरने के लिए मैं आपकी मदद कर देता हूं:

- सबसे पहले अपनी SBI User ID को एंटर करें। अगर आप अपनी भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग की User ID को भी भूल गए हो तो आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हो कि SBI User ID को कैसे ढूंढते हैं या आप ऊपर लॉगिन पेज पर Forgot User ID पर भी क्लिक कर सकते हो।
- यूज़र आईडी भरने के बाद, अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट नंबर लिखे।उसके बाद Country पर क्लिक करके, अपने देश को सेलेक्ट करें।
- अगले मोबाइल नंबर कॉलम में अपना मोबाइल नंबर लिखें जो आपने बैंक के साथ रजिस्टर किया हुआ है।
- Date of Birth के आगे अपनी जन्मतिथि लिखें वही जन्मतिथि लिखें जो आपकी बैंक पासबुक पर लिखी हुई है।
- अभी फॉर्म पर आपको एक तस्वीर दिखेगी जिस पर कुछ नंबर लिखे हुए होंगे, आपको वह नंबर दिए गए बॉक्स में लिखने हैं।
- अच्छी तरह फॉर्म को भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा। आपको उसको दिए गए बॉक्स में भरकर Confirm बटन पर क्लिक करना है।
अभी SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड को ATM Card की मदद से रिसेट करने के लिए पहले ऑप्शन को सेलेक्ट कर दें। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें: अगर आपको आपका SBI ट्रांजेक्शन पासवर्ड याद है तो आप दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगले पेज पर आपको अपनी ATM कार्ड डिटेल्स भरने के लिए कहा जाएगा। सबसे पहले अपना ATM कार्ड का नंबर लिख दे। उसके बाद अपने डेबिट कार्ड की ‘Expiry date/Valid Thru’ भरे। एक्सपायरी डेट आपके ATM कार्ड पर ही लिखी हुई होती है। अभी अगले कॉलम में ATM कार्ड पर जिसका नाम है या जिसके नाम पर ATM कार्ड है उसका नाम लिखें। बाद में अगले बॉक्स में अपना एटीएम पिन भरें; वही पेन जो आप ATM से पैसे निकलवाने के लिए उपयोग करते हो। अभी फार्म पर जो तस्वीर दिख रही है उस पर लिखे हुए नंबर या अक्षर, दिए गए बॉक्स में भर दे।
उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
अभी अगले पेज पर आप अपना नया SBI नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड सेट कर सकते हो।
अपने एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड में जैसे पहले आपने अक्षर, नंबर, और विशेष अक्षर जैसे कि Abc@/123 उपयोग किए थे वैसे ही अक्षर उपयोग करके अपना एक मुश्किल पासवर्ड बनाएं।
एक बार पासवर्ड को भरने के बाद, फिर से नीचे दिए गए कॉलम में पासवर्ड भरें।
बाद में सबमिट पर क्लिक कर दें।
बस हो गया! आपने सफलतापूर्वक अपना एसबीआई नेटबैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रीसेट कर लिया है।
अभी आप अपनी SBI यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड को भर कर अपनी भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवा में लॉगिन कर सकते हैं।
इसी तरह अगर आप अपना SBI ट्रांजेक्शन पासवर्ड भी भूल गए हो तो आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हो कैसे एसबीआई ट्रांजेक्शन पासवर्ड को रीसेट करते हैं।
“ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करें” को एक उत्तर
Password riset
You must log in to post a comment.