पहला नाम आता है किंशुक वैद्य का जिन्होंने 2002 में शाकालाका बूम बूम सीरियल में संजू का किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल की।
किंशूक वैद्य ने स्टार भारत के शो कृष्ण अर्जुन गाथा में अर्जुन की भूमिका निभाईऔर 2022 में यह स्टार भारत के टीवी सीरियल “वो तो है अलबेला” में नकुल की भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरा नाम आता है सिद्धार्थ निगम का इन्होंने छोटी उम्र में एक्टिंग की दुनिया पहचान बना ली थी।
टीवी सीरियल में झलक दिखला जा सीजन 9,चक्रवर्ती अशोक सम्राट,चन्द्रनन्दिनी, अलादीन जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुके हैं।
एक बेहतरीन एक्टर रहने के साथ-साथ gymnast भी है यह राष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी जीत चुके हैं।
तीसरा नाम है देव जोशी जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2012 में बालवीर के किरदार से शुरू की लोगों के दिलों में यह है बालवीर के नाम से ही पॉपुलर है।
मात्र 15 वर्ष की आयु में बालवीर का किरदार निभाने वाले देव जोशी बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके दिलों के ऊपर राज करने लगे।