छोटी अनु का किरदार निभाने वाली यह बच्ची अपनी शानदार एक्टिंग से आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है।
अपने चुलबुले और नटखट अदाओं से आजकल लाखों लोगों के दिलों के ऊपर राज कर रही है छोटी अनु।
अनुपमा सीरियल में शानदार एक्टिंग करने वाली छोटी अनु का असली नाम अस्मि देव है।
अस्मि देव का जन्म 23 जनवरी 2011 को झारखंड रांची में हुआ था।
अस्मि देव के रियल पिता का नाम अभिनय देव है और मां का नाम दीपिका देव है।
अस्मि देव ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 2021 में नीमा डेंजोंगप्पा से की थी।
अस्मि देव करीना कपूर खान के साथ बॉर्नविटा लिटिल चैंप की ऐड में काम कर चुकी है।
एक्टिंग के साथ-साथ अस्मि देव को डांस का बहुत शौक है।