जूही परमार जिन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल से अपनी करियर की शुरुआत की और लोगों के दिलों में अपनी ऐसी शॉप छोड़ी कि आज भी लोग इनको कुमकुम के नाम से जानते हैं।
लंबे समय के बाद यह टेलीविजन शो मां संतोषी मैं नजर आई पर सीरियल में यह कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।
‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया दीपिका कक्कड़ ने।
इस सीरियल के बाद ‘कहां तुम कहां हम’ से टेलीविजन पर दोबारा वापसी की पर कुछ खास दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई दीपिका कक्कड़।
जोधा अकबर से पहचान बनाने वाली यह अभिनेत्री योद्धा का किरदार निभाकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थी।
2 साल की ब्रेक के बाद परिधि शर्मा ने टीवी शो पटियाला बेब्स ए कमबैक किया लेकिन इसमें इनको सफलता नहीं मिल पाई जिसके चलते से जल्दी बंद कर दिया गया।
सुकृति कांडपाल 2007 में ‘प्यार की यह एक कहानी’ सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई।
लंबे समय की ब्रेक के बाद सुकृति कांडपाल ने टीवी शो ‘स्टोरी ऑफ नाइन मंथ्स’ से दोबारा शुरुआत की पर कुछ खास नहीं कर पाई।